
ग्वालियर28फरवरी2023। चार दिन पहले ग्वालियर में कैंसर पहाडी पर स्कूली बस से हुए हादसे के बाद आज ग्वालियर में यातायात पुलिस विभाग ने सख्ती करते हुए सुबह से स्कूली वाहनों की चैकिंग शुरू की, स्कूली वाहनों के कागजात जांचे गए और उसमें बच्चों की कैपिसिटी की स्थिति देखी और सुरक्षा मानकों को भी परखा।
ADGP ग्वालियर जोन श्री डी श्रीनिवास वर्मा जी एवं ,एसपी ग्वालियर श्री अमित सांघी जी के निर्देशन मे ओर ,अति पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउररहमान सर के मार्गदर्शन मे कैम्पू थाने के सामने, झाँसी रोड ओर गांधी रोड पर तीन टीमें बनाकर चेकिंग की गई थी लगभग दो सौ स्कूली बसें चेक की गई जिनमे कमी पाई गई उनके मौके पर चालान काटे गये ओर सभी स्कूल वाहन चालकों को समझाइश दी गई की माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप सभी पूर्तियां करके ही स्कूली वाहनों का संचालन करना सुनिश्चित करें जिससे स्कूली बच्चों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
37 स्कूली वाहनों के मौके पर चालान कर बीस हज़ार रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं एक बस को कागजात ना होने के कारण थाने पर खड़ा किया। चैकिंग के समय डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया,डीएसपी ट्रैफिक बैजनाथ प्रजापति,सूबेदार अभिषेक रघुवंशी,सूबेदार सोनम पाराशर ,सूबेदार राधा बल्लभ गुर्जर ट्रैफिक थानों ओर कंपू झाँसी ओर गोला का मंदिर का बल मौजूद रहा।