जिला पंचायत सदस्य और यूथ कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शिवराज ने कांग्रेस छोडी,BJP में जाने की तैयारी

ग्वालियर 16 फरवरी 2023।ग्वालियर ग्रामीण में सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, युवक कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह यादव ने कांग्रेस में खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, आपको बता दें कि शिवराज सिंह यादव का परिवार पिछले पचास सालों से कांग्रेस पार्टी में रहा है, शिवराज सिंह यादव कल एक हजार कार्यकर्ताओं के‌ साथ सीएम के‌ समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।
कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने पिता के लगातार अपमान से आहत होकर और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह यादव ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ कमलनाथ को दे दिया है, इसकी घोषणा उन्होंने एक प्रेस वार्ता में की है, शिवराज का कहना है कि प्रदेश में युवक कांग्रेस का एकमात्र जनपद सदस्य निर्वाचित होने के बाद भी कांग्रेस के स्थानीय और वरिष्ठ नेतृत्व ने मेरा कभी सम्मान नहीं किया, इसके अलावा मेरे परिवार ने पचास साठ सालों से लगातार कांग्रेस की सेवा की लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक भी सम्मानजनक पद से मेरे‌ पिता‌ को नहीं दिया उनका ये भी कहना है‌ कि मेरे पिता को एक पार्षद के टिकट के लायक भी नहीं समझा गया, मैं अपने सभी कार्यक्रम खुद के दम पर करता रहा हूँ कभी किसी कांग्रेसी नेता ने मेरा साथ नहीं दिया, यही कारण है कि मैं अपने पुराने परिवार कांग्रेस से अलग हो रहा हूँ,

भाजपा में जाने के सवाल पर उनका कहना‌ था‌ कि मैं कल 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूँ उनसे अपनी बात रखूँगा और जो पार्टी मेरे क्षेत्र की जनता के हित में बात करेगी मैं उसके साथ हूंँ शिवराज सिंह यादव का ग्रामीण इलाकों में काफी वर्चस्व माना जाता है कल‌ मुख्यमंत्री के समक्ष युवा नेता शिवराज सिंह यादव अपने 8 जनपद सदस्य और 14 सरपंचों के साथ भाजपा में शामिल होने‌ की अटकलें लगाई जा रही हैं, बहरहाल ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने‌ की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि शिवराज यादव के साथ करीब दो दर्जन सरपंच और करीब 8 जनपद सदस्य भी कांग्रेस का हाथ छोड चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *