
संभागीय आयुक्त एवं आईजी सहित अन्य अधिकारियों ने तिघरा पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा
ग्वालियर 15 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को ग्वालियर के साडा क्षेत्र में बसे गाँवों सहित अन्य समीपवर्ती ग्रामों को विकास की बड़ी-बड़ी सौगातें देने आ रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान ग्वालियर जिले के प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम की तैयारियाँ जारी हैं। तिघरा स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला के मैदान में मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए जायेंगे।
बुधवार को संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों ने तिघरा पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया।
संभाग आयुक्त श्री सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वर्मा ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थायें जल्द से जल्द पूर्ण करें। साथ ही कहा कि व्यवस्थाओं को इस तरह से अंजाम दें, जिससे कार्यक्रम में आम नागरिक सुविधाजनक तरीके से पहुँच सकें। साथ ही आवागमन भी बाधित न हो।