नौकर ने ही की थी हथोड़ा मारकर मालिक की हत्या,4 घंटे में ही हुआ खुलासा

मृतक सूरज

थाना बहोड़ापुर पुलिस ने हत्या के अज्ञात आरोपी की शिनाख्त कर महज 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

पैसे के लेनदेन पर से नौकर ने ही की हथोड़ा मारकर अपने मालिक की हत्या

ग्वालियर। 14.02.2023। दिनांक 14.02.2023 को थाना बहोड़ापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में टेंट का सामान बनाने का काम करने वाले सूरज जखोदिया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर से थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा फरियादी जोगेश जाटव की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 114/2023 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर उक्त हत्या के अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव के द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त हत्या के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। पुलिस टीम को सीसीटीव्ही फुटेज में एक व्यक्ति मृतक सूरज के गोदाम का रात्रि में ताला बंद कर जाता दिखा। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति की मुखबिर तंत्र से पहचान कराई गई तो उक्त संदिग्ध की पहचान मृतक सूरज के साथ काम करने वाले के रूप में हुई। पुलिस टीमों को उक्त संदिग्ध की तलाश हेतु उसके छिपने के ठिकानों पर भेजा गया तथा तकनीकी सहायता भी ली गई।

दौरान तलाश पुलिस टीम को जानकारी मिली कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति घटना कारित कर शहर से भागने की फिराक में मुरैना की ओर किसी बस से जा रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत नाकाबंदी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध को पुरानी छावनी रोड से पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध ने पूछताछ में उक्त हत्या कारित करना स्वीकार करते हुये बताया कि पैसे के लेनदेन पर से उसके द्वारा गोदाम के मालिक सूरज जखोदिया की हथोडे से सिर में चोट पहुँचाकर हत्या की है। उसके बाद वह मौके से भाग गया था। थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाने पर प्राप्त होने के बाद महज 04 घंटे के अंदर अज्ञात आरोपी का पता कर उसको पकड़ लिया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 14.02.2023 को फरियादी जोगेश कुमार जाटव द्वारा थाना बहोड़ापुर पर रिपोर्ट की थी कि मेरे जीजा सूरज जखोदिया टेंट का सामान बनाने का काम टी.पी.नगर में करते है, जो घर नहीं लौटे, जिस पर मेरे द्वारा (मार्क पर जाकर देखा तो जीजा सूरज नही दिखें एवं उनकी पल्सर गाड़ी गोदाम के बाहर खड़ी मिली। उसके बाद मेरे द्वारा गेट की दीवार से गोदाम के अंदर जाकर देखा तो जीजा सूरज मरे पड़े मिले, जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके सिर में हथोडे से चोट पहुचकर उनकी हत्या कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में अपराध के 114/2023 धारा 302 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक डॉ. संतोष यादव, उनि लियाकत अली, महावीर सिंह, कृष्णा गर्ग, नितिन छिल्लर, सउनि राजवीर सिंह, जगनंदन सिंह, पूरन सिंह, प्र.आर. धर्मेन्द्र तोमर, प्रमोद रावत, चन्द्रवीर सिंह, उत्तम, रशीद खान, आरक्षक विजय, रूस्तम, गिरराज, तारा तोमर, अरविंद यादव, उमेश उपाध्याय, महावीर, प्रशांत, रामअवतार, नरेश भोज, जयवीर जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *