पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की पुत्री को पत्र से एसिड अटैक की धमकी, पवैया की हत्या की भी चेतावनी का उल्लेख

ग्वालियर04फरवरी2023।पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की पुत्री समिधा सिंह पर ऐसिड अटैक और जयभान सिंह की हत्या करने की धमकी वाला पत्र पुलिस के पास जांच के लिए पहुंचा है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये पत्र पवैया की पुत्री समिधा को डाक के जरिए मिला था।

जानकारी के मुताबिक पवैया की पुत्री समिधा सिंह नई सडक स्थित माधव महाविधालय में सहायक प्राध्यापक है नवबंर 2022 में उन्हे डाक के जरिए एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था उन्हे ऐसिड से जला दिया जाएगा और उनके पिता जयभान सिंह की भी हत्या दो माह बाद कर दी जाएगी। पत्र मिलने के बाद समिधा सिंह ने पिता पवैया के माध्यम से इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जांच के बाद जनकगंज थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं सूत्र बताते है कि जिस कॉलेज में समिधा सिंह सहायक प्राध्यापक है वहां आपसी राजनीति के चलते ही इस तरह का कारनामा अँजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *