जुआरियों की मिली अनोखी सजा, परिजनों को भी किया पुलिस ने शामिल

ग्वालियर04फरवरी2023। जिले के आरोन थाना पुलिस की अनोखी कार्रवाई देखने को मिली,जहाँ जुआरियों ने पौधा रोपण किया औऱ फिर अपने परिजनों के सर पे हाथ रख जुआ न खेलने की कसम खाई।

दरअसल सट्टा जुआ जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ पुलिस की सकारात्मक पहल देखने को मिली है,एसडीओपी घटीगांव संतोष पटेल को आमजन के साथ जन प्रतिनिधियों से सूचना मिली थी कि पाटाई और आरोन थाने के कुछ गांव में युवा दिनभर बैठकर जुआ खेलते हैं जिससे बच्चों की शिक्षा के साथ परिवार पर बुरा असर पड़ता है,सबसे खास बात यह भी की वह सभी गांव का माहौल खराब करते हैं।सूचना पर तस्दीक करते हुए पुलिया पुरा गाँव के रहने वाले 8 लोगों को एसडीओपी घाटीगाँव, थाना प्रभारी आरोन की पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए पकड़ा। जिनके कब्जे से तांश के पत्ते, फड़ से कुछ रुपये जप्त भी किये गए। बच्चू बंजारा, ओतम बंजारा, कांशीराम बंजारा, त्रिलोक बंजारा को गुमठी के बाहर जुआ खेलते हुए पाया गया। मौके पर गांव की कुछ महिलाओं और बुजुर्गों ने ताली बजाकर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की।आरोपी जमानत पर छोड़ने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे तो एसडीओपी घाटीगाँव संतोष पटेल ने सभी से एक-एक पीपल का पौधा लगवाने की बात रखी। तभी सभी आरोपियों ने पौधा रोपण के साथ आसपास इलाके की सफाई भी की,वही जमानतदार के रूप में आये भाई, भतीजे, रिश्तेदारों के सर पे हाथ रखकर कसम दिलवाई कि मैं पीपल देवता ,अपने भाई/बेटी/भतीजा की कसम खाता हूँ कि कभी भी जुआ नहीं खेलूंगा और न ही नशा करूँगा, जो पैसे कमाऊँगा वो बच्चों की पढ़ाई में लगाऊँगा, जय हिंद। गौरतलब है कि पुलिस की इस अनोखी कार्यवाही का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *