सहायक जेलर के बैंक लॉकर ने उगली 28.50 लाख की ज्वैलरी, 1 लाख नगद, अब तक आय से 300 गुना अधिक संपत्ति का खुलासा

ग्वालियर30जनवरी2023। दो दिन पहले ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने मुरैना में पदस्थ सहायक जेलकर हरिओम शर्मा के मुरैना स्थित शासकीय आवास और ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित निजी आवास पर छापे की कार्यवाही की थी।

छापे के दौरान ग्वालियर में केनरा बैंक में एक लॉकर की जानकारी भी मिली थी लोकायुक्त की टीम ने आज लॉकर खुलवाया तो 28 लाख 50 हजार 800 रूपए कीमत की ज्वैलरी और एक लाख नगद मिले है। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक सहायक जेलर हरिओम शर्मा पर छापे की कार्यवाही में अब तक आय से करीब 300 गुना अधिक संपत्ति का पता लग चुका है।

बताया जा रहा है कि सहायक जेलर ने अपने खातों से कई महीनों का वेतन तक नही निकाला है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऊपर की कमाई से ही सारे खर्चे, सुख सुविधाएँ और संपत्ति जुटाई जा रही थी

गौरतलब है कि शनिवार को की गई कार्यवाही में लोकायुक्त की टीम को लगभग 12 लाख 40720 रूपये नगद, 2400 वर्गफुट का कृष्णा नगर में तीन मंजिला मकान, बैंकर्स कालोनी में 1500 वर्गफुट, सिटी सेंटर में 1600 वर्गफुट के प्लाट के कागज, एक मारूति स्विफ्ट डिजायर, 1 स्कूटर, 6 बचत खातें, 4-5 एफडी,  दो एलआईसी की पालिसी, 273 ग्राम सोना मिला था।

एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव के निर्देशन में कार्यवाही करने वाली टीम में उपपुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र ऋषिश्वर, प्रघुम्न पाराशर सहित इंस्पेक्टर कविन्द्र सिंह, अंजलि वर्मा, आराधना डेविस, बृजमोहन नरवरिया, भरत किरार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *