हम सब मिलकर, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा की विकास की नई इबारत लिखेंगे- विधायक श्री प्रवीण पाठक ।
दक्षिण विधानसभा का कांग्रेस परिजन नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
ग्वालियर22जनवरी2023। आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस परिजन नववर्ष मिलन समारोह में बोलते हुए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने कहा कि हम सब मिलकर ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विकास की इबारत लिखेंगे ।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि देश में श्री राहुल गांधी जी द्वारा जिस उद्देश्य को लेकर भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है उस उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाएं। समाज में सद्भावना बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रेम पूर्वक रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मानवता की मिसाल कायम रखेंगे। हम सब डर और हिंसा के खिलाफ संघर्ष करेंगे। प्रेम, अपनापन, प्यार , सामाजिक सदभाव को जन जन तक पहुंचाएंगे।
कांग्रेस परिजन मिलन समारोह में आनंद और उत्साह का माहौल रहा और हजारों की संख्या में कांग्रेस परिजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
आज लक्ष्मी गंज स्थित गोयल उत्सव वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए कांग्रेस के मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों के बीच छोटी-छोटी मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताएं भी की गई।
जिसमे दौड़ प्रतियोगिता, बलून दौड़, चेयर रेस, क्वेश्चन आंसर गेम सहित अन्य प्रतियोगिताएं रखी गई।
कार्यक्रम का संचालन शिखा शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बाबू ने किया।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में कॉन्ग्रेस परिजन एवं तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे इनमें प्रमुख रूप से
शहर जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, श्री चंद्रमोहन नागोरी, श्री रमेश चौरसिया, श्री भावन दास दयानी, श्री सतीश पाठक, श्री सुदामा मल, महंत श्री कपिल शर्मा, श्री इब्राहिम पठान, श्री मुन्नेश सिंह जादौन, श्री अलबेल घुरैया,श्री संतोष शर्मा, श्री कैलाश चावला, श्री अब्दुल हमीद खान, श्री दयाशंकर पटसरिया, श्री नरेश शर्मा, श्री संजीव गुप्ता, श्री नाजिम खान, श्रीमती मीरा डोंगे, हाजी श्री रहीस अहमद, श्री जीवाजी राव मंडोले, श्री आजाद खान, श्री नरेंद्र मेकले, श्री अर्जुन कुशवाह, श्री अरुण कुशवाह, श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह, श्री सज्जन चौधरी, श्री शिवा कुशवाह, श्री आकाश खटीक, श्री सौरभ अग्रवाल, श्री मुकेश चौरसिया, श्री मोनू भटनागर, श्री शब्बर खान, श्री अरमान खान, श्री आकाश पाल, श्री समीर मालिक, श्री शिवम जायसवाल, श्री विकास शिवहरे, श्री मनोज जैन, श्री पिंटू शाक्यवार, श्री रवि शाक्य, श्री पल्लव शर्मा, श्री कपिल शर्मा, श्री मंगल यादव, श्री सौरभ अग्रवाल, श्री विट्ठल राठी, श्री सुरेश पाल, श्री पुष्पेंद्र राजपूत, श्री नीरज कौरव, श्री उपेंद्र शंकर, श्री अकील खान सहित तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे।