SDM बनवारिया और अन्य अधिकारियों के देखकर क्यों गाने लगा ये ग्रामीण चौपाई..(वीडियो भी देखें)

रात्रि कालीन चौपाल में बुजुर्ग ने प्रशासन की तारीफ में सुनाई चौपाई
एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, सीईओ को रात में गाँव पर देख खुश साधु ने गीत गाकर किया आभार
प्रशासन ने कम्बल वितरित किये व जनता के साथ बैठकर भोजन किया


ग्वालियर19 जनवरी2023। कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एसडीएम घाटीगाँव अनिल बनवारिया द्वारा थाना आरोन के पाटाई गांव में 18 जनवरी बुधवार को रात्रिकालीन चौपाल लगाई। मौके पर एसडीओपी घाटीगाँव संतोष पटेल, तहसीलदार घाटीगाँव वंदना यादव, जनपद सीईओ बीएल हंस व सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर 212 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से नाली निर्माण में आ रही बाधा, शासकीय तालाब पर अतिक्रमण, गौ शाला में अतिक्रमण जैसी सार्वजनिक समस्याएं निकल कर सामने आई। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर शीघ्र निराकरण की योजना तैयार की। ठंड को देखते हुए एसडीएम घाटीगाँव द्वारा बुजुर्गों को शॉल वितरित किये गए। प्रशासन को गांव में देर रात तक आग जलाकर चौपाल में बैठकर नेक कार्य करने शैली से खुश होकर गांव के 62 वर्षीय साधु घनश्याम रावत ने रामायण की प्रसिद्ध चौपाई सुनाकर अधिकारियों का आभार माना,
मंगल भवन औ मंगल हारी,
सबको मिलें ऐसे अधिकारी। राम सिया राम सिया राम जय जय राम
हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता,
अफसर संग पाटई की जनता।
राम सिया राम सिया राम जय जय राम।
जिसे सुन गांव की जनता ने ताली बजाकर अधिकारियों का धन्यवाद किया।

प्रशासन में गांव वालों के साथ बैठकर रात्रि भोजन किया और खाने के दौरान गांव की समस्याओं के बारे में चर्चा की। लोग कब्जाधारियों के नाम बताने से डर रहे थे जिसपर एसडीएम ने हौंसला अफ़जाई कर व्यक्तिगत नम्बर दिया और टेलीफोन पर सार्वजनिक समस्याओं के बारे में बताने के लिए बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *