विधायक पाठक की अनुपस्थिति में “नन्हे विधायक” ने सांसद के साथ सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन।

ग्वालियर13जनवरी2023।ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 38 में, लगभग 44 लाख रुपए से अधिक की लागत से आज सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर “नन्हे विधायक” श्री मोहित कुशवाह ने क्षेत्रीय सांसद के साथ मंच साझा किया।

आज सुबह गोल पहाड़िया स्थित वार्ड क्रमांक 38 में गणेश मंदिर तिराहे पर सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गणेश मंदिर तिराहे से लेकर राजा गैस गोदाम तक सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया । इस सड़क पर 44,01,969 रुपए की राशि व्यय की जाएगी।

ज्ञात रहे कि ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी द्वारा हमेशा भूमि पूजन कार्यक्रम क्षेत्रीय कन्याओं एवं बच्चों से करवाया जाता रहा है। चूंकि विधायक श्री पाठक आज शहर से बाहर होने के कारण इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, उनके स्थान पर विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर “नन्हे विधायक” श्री मोहित कुशवाह ने क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के साथ मंच साझा किया एवं भूमिपूजन किया।
विधायक श्री पाठक ने अपने कार्यकाल के दौरान कई नवाचार प्रस्तुत किए हैं इसी कड़ी में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में विधायक श्री पाठक ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर “नन्हे विधायक” की नियुक्ति की है जो विधायक और स्कूल के बीच सेतु का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, क्षेत्रीय पार्षद, नन्हा विधायक श्री मोहित कुशवाह, श्री राजेश बाबू, श्री मुकेश धाकड़ एवं श्री राजेश पाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *