न पशु मेला,न दंगल,न ही रंगारंग कार्यक्रम..व्यापार मेला की हो रही दुर्दशा..मंत्री जी ध्यान दीजिए, व्यापार मेला संघ ने सचिव को दिया ज्ञापन

ग्वालियर11दिसंबर2022।ग्वालियर व्यापार इस बार शुरू से ही अव्यवस्थाओं की शिकायतों को लेकर चर्चा में रहा है मेला का विधिवत उद्घाटन होने के बाद भी अब तक व्यवस्थाएं सुधारी नही गई है इसे लेकर ग्वालियर मेला व्यापारी संघ भी लगातार शासन और प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख रहा है बीते दिनों व्यापारी संघ ने सीधे तौर पर मेला की दुर्दशा और अव्यवस्थाओं को लेकर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को जिम्मेदार ठहराया था

आज बुधवार को एक बार फिर ग्वालियर व्यापार मेला संघ ने कई समस्याओं को लेकर मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नाम मेला सचिव को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा गया है मेले में अभी भी गंदगी का साम्राज्य बरकार है जबकि इसे लेकर विगत 6 माह से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है लेकिन अभी भी हालत जस के तस हैं। वहीं मेले में आने वाले सैलानियों के लिए जनसुविधा केंद्र भी बेहद गंदे और टूटे फुटे पडे है लेकिन उन्हे भी देखने वाला कोई नही है।

वहीं ठेले वालों और फुटपाथी दुकानदारों के लिए हॉकर जोन बनाए जाने के बाद भी पूरे मेले में ठेले वाले और फुटपाथी दुकानदारों की भीड हर जगह फैली हुई है लेकिन उसे लेकर भी मेला प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है

वहीं इस बार पशुमेले का आयोजन भी नही किया गया, जबकि मेले की शुरूआत ही पशुमेले से हुई थी वहीं मेले का आकर्षण दंगल का आयोजन भी नही किया जा रहा है वहीं मेले में होने वाले रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी कोई जानकारी मेला प्रशासन की तरफ से नही है

ग्वालियर व्यापार मेला संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल्द से जल्द मेले की व्यवस्थाओं को सुधारा जाए, जिससे न केवल ग्वालियर अंचल बल्कि दूर दराज से आने वाले सैलानी भी ग्वालियर व्यापार मेले की खराब छवि अपने मन में लेकर न जाएँ।

ज्ञापन देने वालों में महेंद्र भदकारिया, महेश मुदगल, अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, बब्बन सेंगर,सुरेश हिरयानी, अनुज सिंह, हरिकांत समाधिया सहित अन्य मेला व्यापारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *