ग्वालियर 22 दिसम्बर 2022/ इस साल के विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह का समापन 23 दिसम्बर को होगा। इस दिन प्रात:काल 10 बजे से संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में संगीत सभा सजेगी। समारोह की अंतिम सभा का आयोजन महान कला पोषक राजा मानसिंह तोमर द्वारा बनवाए गए गूजरी महल प्रांगण में सायंकाल 6 बजे से होगा। यह सभा पूरी तरह महिला संगीत कलाकारों पर केन्द्रित होगी।
प्रात:कालीन सभा 23 दिसम्बर – बेहट
सभा के प्रारंभ में ध्रुपद केन्द्र बेहट का ध्रुपद गायन होगा। इसके बाद श्री हरविंदर सिंह चंडीगढ का गायन, श्री विनय बिन्दे एवं श्री प्रणय पराड़कर ग्वालियर की तबला जुगलबंदी और श्री आदित्य शर्मा ग्वालियर की ध्रुपद गायन प्रस्तुति होगी।
अंतिम संगीत सभा (सायंकाल) – 23 दिसम्बर, गूजरी महल
सभा की शुरूआत साधना संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगी। इसके पश्चात सुश्री शिल्पा मसूरकर इंदौर का गायन, सुश्री अनुप्रिया देवताले इंदौर का वायोलिन वादन और सुश्री रीता देव दिल्ली का गायन होगा।