डबरा में हुई सनसनीखेज लूट में फरार आठवां आरोपी भी गिरफ्तार,06 लाख बरामद,लूटी गई रकम में से 32.51 लाख रिकवर,2.49 लाख आरोपियों ने उडा दिए

डबरा में हुई सनसनीखेज लूट में फरार आठवे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गई रकम में से 06 लाख रुपये किये बरामद

🔴 पकड़े गये आखिरी आरोपी से 06 लाख नगद, एक लोडेड कट्टा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल की बरामद।

🔴 पुलिस द्वारा लूटी गई रकम में से 32.51 लाख रूपये बरामद किये जा चुके है तथा शेष 2.49 लाख रूपये लूट के आरोपियों द्वारा खर्च होना बताया गया है।

ग्वालियर22दिसंबर2022। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने डबरा में हुई 35 लाख की सनसनीखेज लूट मामले के मास्टरमाइंड को दबोच लिया है। मुखबिर से मिली खबर के आधार पर क्राइम ब्रांच ने खजुरियाई गांव से लूट के मुख्य आरोपी संतोष चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संतोष से पूछताछ के बाद उसके कब्जे से लूट की छह लाख की नगदी और लूट के दौरान इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।
इसके साथ ही पुलिस ने डबरा लूट कांड के सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 35 लाख रुपए की लूट के मामले में से कुल 32 लाख 51 हज़ार रुपए की नगदी भी बरामद कर ली है।

22 नवंबर को डबरा के ठाकुर बाबा रोड पर कारोबारी सेवक राम बजाज के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी। अपने सहयोगी के साथ सेवकराम बैंक से 35 लाख रुपए की नगदी बैग में लेकर दफ्तर जा रहे थे। उसी दौरान ठाकुर बाबा रोड पर पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर। कारोबारी सेवकराम पर हमला कर दिया। लुटेरों ने सेवकराम से बैग छीना और भागने लगे। घटना के दौरान सेवकराम और उनके सहयोगी ने विरोध किया तो लुटेरों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। लूट के बाद आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सीसीटीवी के आधार पर लूट की वारदात में तीन बदमाश साफ तौर पर नजर आए। लेकिन इस लूट को कुल आठ आरोपियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने महीने भर की पड़ताल के दौरान 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन घटना का मास्टरमाइंड संतोष चौहान गिरफ्त से बाहर था। जिसे पुलिस ने कल रात गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीमें मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम खुजूरियाई थाना डबरा देहात पहुंची। पुलिस टीम को ग्राम खुजूरियाई में मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क घेराबंदी कर खड़ी पुलिस टीमों द्वारा उसे मौके पर ही धरदबोचा। पकड़े गये पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ मेें डबरा में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना अपने साथियों के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटी गई रकम में से 06 लाख रूपये व एक लोडेड कट्टा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को बरामद कर लिया गया है। लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर सायकिल को बरामद किया जाना है। पकड़े गये आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त मोटी सायकिल बरामद की जाएगी। पकड़े गये आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड व अन्य लूट की घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

ज्ञात हो कि डबरा लूट की घटना कारित करने वाले 08 आरोपियों में से पुलिस द्वारा 07 आरोपियों को पूर्व में ही लूटी गई रकम में से 26.51 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त हथियार व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार ग्वालियर पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ हुई 35 लाख रुपये की लूट में से 32.51 लाख रुपये बरामद किये जा चुके है। शेष 2.49 लाख रुपये लूट के आरोपियों द्वारा खर्च होना बताया गया है।

बरामद मशरूका:- 06 लाख रुपये नगद व एक लोडेड कट्टा व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल।

सराहनीय भूमिका:- उक्त लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक के.पी.एस.यादव, थाना डबरा टीम- उप निरीक्षक संजू यादव, राहुल तिवारी, कार्य.उप निरीक्षक अतुल सिंह चौहान, आरक्षक अभिनाश पटसारिया, रामवरन लोधी, रामू अहिरवार, विकास राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *