ग्वालियर15दिसंबर2022।ग्वालियर के विकासनगर क्षेत्र सांई बाबा मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला हिट एंड रन का है घटना 14दिसंबर की बताई गई है।https://youtu.be/WGiD0lAoUyk(इस लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें)
एक तेज रफ्तार कार ने सबसे पहले एक बच्ची को जबरदस्त टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची काफी दूर तक उछलकर गिरी, उसके बाद ये कार रूकी नही, कार ने सडक के सडक दूसरी तरफ खडी एक अन्य कार को भी टक्कर मारी, उसके बाद पीछे खडी दूसरी कार से भी जा भिडी. इसके बाद कार चालक कार को भगा ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है https://youtu.be/WGiD0lAoUyk (इस लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें)