
राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भाजपा ने राजनीतिक शिष्टाचार नहीं निभाया-गोविंद सिंह
ग्वालियर12दिसंबर2022। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा है कि मप्र कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और हम सबके नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं और वर्ष 2023 में विधानसभा का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और वहीं कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। श्री सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मप्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कई तरह से बाधायें डाली, होर्डिंग बैनर हटवा दिये। जबकि दूसरे राज्यों की सरकारों ने राजनीतिक शिष्टाचार निभाया। श्री सिंह आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।
श्री सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुये कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा को देशभर में व्यापक समर्थन मिल रहा है और मप्र में यात्रा के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पप्पू कहने वाले भाजपा नेताओं में घबराहट है इसलिए उन्होंने यात्रा के दौरान अनर्गल बयान दिये और व्यवधान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जबकि यात्रा को सभी वर्गों का समर्थन और आर्शीवाद मिल रहा है।
एक सवाल के जबाब में श्री सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनवाई, मगर कुछ लोग बिक गये, परंतु इस बार जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है, और वह जल्द ही खरीद फरोख्त का बदला लेगी। विधायक जज्जी को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय पर उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करते है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा के एक बयान पर तंज कसते हुये श्री सिंह ने कहा कि वे ज्योतिष ज्ञाता है जिन्हें सबकुछ दिखता है। कौन नेस्तनाबूद होगा यह ग्वालियर चंबल संभाग की जनता बताएगी वैसे ग्वालियर नगर निगम और मुरैना नगर निगम चुनाव के नतीजे उनके सामने हैं।
पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगा
नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने एक सवाल के जबाब में कहा कि हां मैंने कहा था कि विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा, मगर पार्टी कहेगी और जो निर्णय लेगी उसे मैं मानूंगा। श्री सिंह ने राजा पटेरिया के पीएम को लेकर दिये बयान पर कहा कि भाजपा उस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है।