ग्वालियर। 06.12.2022। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* द्वारा ग्वालियर जिले में फरार एवं आदतन अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 06.12.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत जीवाजी क्लब के कमरा नं.4 में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री मोती उर रहमान,भापुसे* से समन्वय स्थापित करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जुआरियों को पकड़ने हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में कार्य करते हुये *सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक संजीव नयन शर्मा के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना झांसीरोड पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये अनुसार जीवाजी क्लब में तस्दीक हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा जब जीवाजी क्लब के कमरा नं.4 में दबिस दी तो वहां पर 11 लोग हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेलते हुए मिले, पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस टीम द्वारा सभी जुआरियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 03 लाख 30 हजार 15 रूपये नगद व तीन ताश की गड्डी जप्त की गई। पकड़े गये जुआरियों में एक क्लब का मेम्बर है जो कि 4 हजार रूपये लेकर जुआ खिलवाता है। पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़े गये 11 जुआरियों के विरूद्ध थाना झांसीरोड में अप0क्र0 627/22 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। पकड़े गए आरोपी शहर के नामचीन कारोबारी बताए जा रहें हैं। जिनके नाम ध्रुव, हेमन्त, दिलीप, सुनील, ब्रजेश, गजेंद्र, बलवंत, पानसिंह, अवधेश, मनोज और राकेश बताए जा रहे हैं।
*बरामद मशरूकाः* 03 लाख 30 हजार 15 रूपये नगद व तीन ताश की गड्डी।
*सराहनीय भूमिकाः* उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच टीम- उनि विधुर कौरव, सउनि राजकुमार राजावत, दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. दिनेश कुशवाह, आरक्षक विद्याचरण शर्मा, राहुल यादव, रामवीर सागर, ओम सोनी, पवन झा, रोहित अहिरवार, शिवशंकर शुक्ला, म.आर. राखी बैस, आर.चालक राजकुमार जाट एवं थाना झांसीरोड टीम- उनि यादवेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. देवेन्द्र सखबार की सराहनीय भूमिका रही।