बालिका की उम्र 15 साल है और वो शादी नही करना चाहती,इस सूचना पर पुलिस ने रूकवाई शादी, बालिका को भेजा वन स्टॉप सेंटर

सांकेतिक फोटो

ग्वालियर। 03.12.2022। दिनांक 02.12.2022 को 1098 चाईल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर रात्रि 09ः00 बजे अज्ञात कॉलर द्वारा जानकारी दी गई कि हुरावली स्थित मैरिज गार्डन पर एक बाल विवाह हो रहा है। बालिका की उम्र 15 बर्ष है और बालिका शादी नही करना चाहती है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी,भापुसे के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर-दक्षिण श्री मोती उर् रहमान,भापुसे को उक्त सूचना की तस्दीक कर विशेष किशोर इकाई व थाना सिरोल की टीम बनाकर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में विशेष किशोर इकाई नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरी0 गजेन्द्र सिंह धाकड व विशेष किशोर इकाई प्रभारी श्री डॉ. डिंपल मौर्य व भूपेश चौहान के नेतृत्व में थाना सिरोल, विशेष किशोर इकाई व चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम को हुरावली स्थित मैरिज गार्डन में कार्यवाही हेतु भेजा गया। टीम द्वारा मैरिज गार्डन जाकर देखा तो वहॉ शादी समारोह कार्यक्रम हो रहा था। जिसे टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शादी को रूकवाकर बालिका के परिजनों से बालिका के उम्र संबंधित दस्ताबेज मांगे गये, परन्तु बालिका के परिजनों द्वारा कोई भी दस्ताबेज नही दिये गये और ना ही कोई संतोषजनक जबाब दिया गया। जिस पर से संयुक्त टीम द्वारा संपूर्ण जानकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री डॉ. संदीप मल्होत्रा जी को दी गई जिस पर उन्होने आदेश दिया कि उम्र संबंधित दस्तावेज ना होने के कारण बालिका को वन स्टॉप गृह आश्रय भिजवाया जाये और बालिका को दिनांक 03.12.2022 को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाये। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के आदेश पर संयुक्त टीम द्वारा बालिका को वन स्टॉप गृह में आश्रय दिलवाया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में सिरोल थाना प्रभारी निरी0 गजेन्द्र धाकड, विशेष किशोर इकाई प्रभारी श्री डॉ. डिंपल मौर्य व भूपेश चौहान, सिरोल थाना बल की टीमः- सउनि0 रंजीत, हरिओम, प्र.आर. भूपेश सिंह, असीम कृष्ण यादव, रूप सिंह, चाईल्ड लाईन टीमः- इमरान खॉन, कमलेश पाल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *