30 करोड की वन भूमि अतिक्रमण से हुई मुक्त, वन विभाग-प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही

ग्वालियर25नवंबर2022।ग्वालियर जिल मे शासकीय भूमियो पर किये गये अतिक्रमण के कारण
अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिनाॅक 25 नवम्बर 2022 को ग्राम बरा
के सर्वे नम्बर 1197 रकवा 2.435 हे. वन भूमि पर किये गये अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही
करते हुए, उनके द्वारा किये गये कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाया जाकर लगभग 7 वीघा
वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। आज दिनाॅक को वनभूमि पर किये गये
अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, ग्राम बरा के शासकीय वनभूमि सर्वे नम्बर 1197 की लगभग 7 वीघा भूमि पर लगभग 25 कच्ची-पक्की दीवाल बनाकर किये गये अतिक्रमण को मदाखलत टीम व जेसीबी की सहायता से हटाया गया। इस प्रकार अतिक्रमण करायी गयी
लगभग 7 वीघा भूमि की कीमत लगभग 30,00,00,000/- रूपये है।


उपरोक्त अतिक्रमण के विरूद्ध कार्य वाही के दौरान एस.डी.एम. ग्वालियर सिटी,
श्री प्रदीपसिंह तोमर, अपर तहसीलदार वृत्त बहोडापुर श्री शिवदयाल धाकड, एसडीओ फारेस्ट
श्री मनोट कटारिया व वन विभाग के रेन्जर, डिप्टी रेन्जर आदि वनविभाग का स्टाफ, नगर
पालिका निगम का मदाखलत दस्ता, राजस्व निरीक्षक संजय अगरैया, व सुधीर त्रिपाठी पटवारी ग्राम रामलखनसिंह भदौरिया, आनन्द बौद्ध पटवारी, श्रीमती ज्योति चैकसे आदि एवं पुलिस थाना जनकगंज का स्टाॅफ व नगर पालिका निगम के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *