United intercontinental bodybuilding fitness federation की मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ग्वालियर के लोकेंद्र ने बाजी मारी, फिटनेस मॉडल श्रेणी में TOP 5 में जगह बनाई

ग्वालियर22नवबंर2022। बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के क्षेत्र में जानीमानी इंटरनेशनल संस्था United intercontinental bodybuilding fitness federation द्वारा Mr. & Ms. Bodybuilding and Physique championship  में मध्यप्रदेश में से केवल ग्वालियर के लोकेंद्र हाडा ने प्रतिनिधित्व किया है। मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में लोकेंद्र हाडा न केवल प्रतिभागी बने बल्कि TOP 5 में अपनी जगह बनाकर 4th position हासिल की है।

18 नवबंर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई कैटेगरी में कॉम्पीटिशन हुए, जिसमें FITNESS MODEL कैटेगरी में 19 प्रतिभागियों में से लोकेंद्र ने 4th position पर कब्जा जमाया, खास बात ये है कि इसमें जज साउथ अफ्रीका से थे। लोकेंद्र न केवल खुद फिटनेस फ्रीक है बल्कि शहर के युवाओं को भी फिटनेस और बॉडी बनाने में मदद कर रहे है। गौरतलब है कि लोकेंद्र ग्वालियर में BOOST UP Fitness Club संचालित करते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *