1 करोड 20 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी का ड्रायवर निकला मास्टरमाइंड,रकम बरामद, ड्रायवर और उसका रिश्तेदार अरेस्ट, 1 फरार

सनसनीखेज लूट की बारदात का ग्वालियर पुलिस ने 6 घण्टे में पर्दाफाश • आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम 01 करोड़ 20 लाख रूपये किये बरामद । • उक्त लूट की घटना कारित कराने में ट्रेडिंग कंपनी का ड्रायवर था शामिल • एक आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय राउण्ड के किया जप्त |

ग्वालियर21नवंबर2022। आज थाना इन्दरगंज क्षेत्र में राजीव प्लाजा के पास पैकेजिंग मटेरियल सप्लाई करने वाली हरेन्द्र ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम के साथ दिन दहाड़े हुई 01 करोड़ 20 लाख रूपये की सनसनीखेज लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए अति . पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री डी . श्रीनिवास वर्मा , भापुसे द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , भापुस के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उक्त घटना का पर्दाफाश कर शत – प्रतिशत बरामदगी कर लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में पुलिस की तीन टीमें बनाई गई जिसमें एक टीम का नेतृत्व अति पुलिस अधीक्षक शहर ( दक्षिण ) श्री मोती उर रहमान , भापुसे , दूसरी टीम का नेतृत्व अति पुलिस अधीक्षक शहर ( पूर्व / अपराध ) श्री राजेश डण्डोतिया तथा तीसरी टीम का नेतृत्व सीएसपी मुरार / डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा , भापुसे द्वारा किया गया । पुलिस टीमों के सहायतार्थ सीएसपी लश्कर श्री सियाज के . एम . भापुसे , सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया , सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया व सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर , डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया को भी लगाया गया ।

पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये तथा टेक्नीकल टीम को सक्रिय किया गया । एडीजीपी ग्वालियर जोन एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पूरे घटनाक्रम पर सत्त संपर्क रखते हुए जांच में लगी हुई टीमों को लगातर दिशा निर्देश दिये गये । घटना के संबंध में पूछताछ पर ट्रेडिंग कंपनी के वाहन चालक प्रमोद गुर्जर द्वारा संदेहास्पद जवाब दिये जाने से उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों के साथ सोचे समझे प्लान के तहत उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया । इस पर से पुलिस टीमों द्वारा उक्त आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई । उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिये बनाई गई तीनों पुलिस टीमों द्वारा त्वरित प्रयास करते हुए उक्त लूट की घटना कारित करने वाले एक आरोपी आकाश गुर्जर को थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत महाराजपुरा गांव से पकड़ लिया गया ।

पकड़े गये आरोपी से लूटे गये रूपयों का कार्टन एवं एक कट्टा 315 बोर का कट्टा मय एक राउण्ड के बरामद किया गया । पुलिस टीमों द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना इन्दरगंज के एमपीडीपीक एक्ट में गिरफ्तार किया गया । लूट की घटना में शामिल एक आरोपी की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है ।

इस तरह हुई थी घटना

आज दिनांक 21.11.2022 को दिन में दीनदयाल नगर स्थित पैकेजिंग मटेरियल सप्लाई करने वाली एक कंपनी हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी(संचालक मेहताब सिंह) का मुनीम सुनील शर्मा जो कि कंपनी के रूपयों को बैंक में जमा करने के लिये ड्रायवर के साथ कार की डिग्गी में रखकर जा रहे थे । जैसे ही उनकी कार जयेन्द्रगंज स्थित राजीव प्लाजा बगल वाली गली में पहुंची तो वहां पहले से मौजूद दो संदिग्ध व्यक्तियों में से एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा हाथ देकर उनकी कार को रोका गया । कार के रूकते ही उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कट्टा तानकर ड्रायवर से कार की डिग्गी को जबरन खुलवाया गया और मुनीम तथा कार ड्रायवर के मोबाइल लूट लिये गये ड्रायवर द्वारा कार की डिग्गी खुलवाई गई और उसके एक अन्य साथी द्वारा कार की डिग्गी में रखे हुए रूपयों से भरे कार्टन को उठाकर सकरी गली में से होते हुए छप्पर वाला पुल की तरफ भाग निकला । इसके बाद कट्टे वाला बदमाश भी अपने साथी के पीछे भाग निकला । दोनों बदमाश मोटर सायकिल से छप्पर वाले पुल से भाग निकले । गिरफ्तार आरोपी कंपनी के कार ड्रायवर सहित एक लुटेरा । बरामद मशरूका : – लूटे गये 01 करोड़ 20 लाख रूपये नगद , एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड ।

सराहनीय भूमिका – उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना इन्दरगंज टीम निरीक्षक अनिल सिंह भदौरिया , उप निरीक्षक शिवम सिंह राजावत , दिनेश सिंह , प्र . आर हेमंत सिंह , राजकुमार राठौर , राजेश तोमर , आरक्षक सौरभ शर्मा , धर्मेन्द्र सिंह , विवेक डण्डोतिया , भुवनेश्वर सिंह जादौन काईम ब्रांच टीम उप निरीक्षक राहुल अहिरवार , शैलेन्द्र शर्मा , सउनि राजीव सोलंकी , राजकुमार राजावत , प्र.आर. मुकेश चौहान , भगवती सोलंकी , रामबाबू सिंह , दिनेश सिंह कुशवाह , विकास बाबू , जितेन्द्र बरैया , आरक्षक गौरव पवार , ओमशंकर सोनी , रोहित , गौरव आर्य , अरुण पवैया , विद्याचरण , विकास तोमर , योगेन्द्र तोमर , नवीन पराशर , रणवीर शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *