कांग्रेस नेता चौधरी राकेश सिंह के पुत्र भरत संयुक्त राष्ट्र संघ की विश्वस्तरीय बैठक COP27 में बने आब्जर्वर, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर 190 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

ग्वालियर05नवंबर2022। देश और दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन से न केवल इंसान बल्कि पशु पक्षी और संपूर्ण पर्यावरण प्रभावित हो रहा है इसके दुष्प्रभावों से सभी वाकिफ है इस मुद्दे से चिंतित विश्व भर के तमाम देशों के प्रतिनिधि 5 दिसंबर से इजिप्ट (मिस्र) में विमर्श शुरू कर रहे है

खास बात ये है कि इस विश्वस्तरीय विमर्श में चंबल से भी भरत चौधरी बतौर ऑब्जर्वर शामिल रहेंगे। भिंड के भरत चौधरी संयुक्त राष्ट्र (UN) से आमंत्रण  मिलते ही 4 नवंबर की देर रात इजिप्ट के लिए रवाना हो गए, ईजिप्ट में जलवायु परिवर्तन एवं जलवायु क्रिया पर ऐतिहासिक मीटिंग – COP27 होने जा रही है। आगामी 15 दिनों में एक सुरक्षित भविष्य के लिए क़रीबन 190 देशों से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति स्तर पर जलवायु क्रिया पर शोध एवं कार्यान्वयन का आधार तय होगा। भरत चौधरी की उच्च शिक्षा यूरोप से ही हुई है।

भिंड के भरत चौधरी राजनीतिक परिवार से है उनके पिता चौधरी राकेश सिंह विधायक और कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके है चौधरी राकेश सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *