20 साल बाद ग्वालियर में स्किन रोग विशेषज्ञों की प्रादेशिक कॉन्फ्रेंस क्यूटीकॉन-एमपी 2022 का आयोजन, स्किन रोगों के इलाज के नई पद्धतियों पर होगा विमर्श

ग्वालियर03नवंबर2022। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का चर्म रोग विभाग , डर्मेटोलॉजी सोसायटी ऑफ ग्वालियर एवं आईएडीबीएल की मप्र इकाई के तत्वावधान में 27 वीं प्रादेशिक कॉन्फ्रेंस क्यूटीकॉन-एमपी 2022 का आयोजन 5 और 6 नवंबर को होटल रेडीसन में किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश ही नहीं वरन देशभर के वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। साथ ही मेडिकल स्टूडेंट अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।


आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. पीके सारस्वत, अध्यक्ष डॉ. खोजेमा सैफी, सचिव डॉ. अनुभव गर्ग,साइंटफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सक्सैना, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. कमल भदौरिया ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि 20 साल बाद ग्वालियर में स्किन रोग विशेषज्ञों की प्रादेशिक कॉन्फ्रेंस क्यूटीकॉन-एमपी 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

इस कॉन्फ्रेस में डर्मेटोलॉजी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि सरकार दिल्ली, प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ. विजय जवर नासिक, तीन पूर्व अध्यक्ष डॉ. दीपक पारिख मुंबई, डॉ. सीआर श्रीनिवास कोयम्बटूर, डॉ. वैंकटरमन मैसूर बैग्लोर, एम्स दिल्ली के डॉ. एम. रामम व डॉ. विनोद खैतान आ रहे हैं। इसके अलावा डॉ. असित मित्तल उदयपुर, डॉ. सुशील सावंत, डॉ. राजेश कुमार मुंबई सहित 200 स्किन रोग विशेषज्ञ कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। दो दिन के इस कॉन्फ्रेंस का उदघाटन शाम 6 बजे डॉ. रश्मि सरकार द्वारा किया जाएगा।

इस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के स्किन विभाग के मेडिकल स्टूडेंट अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा स्किन संबंधी बीमारियों की नई उपचार की पद्धतियों पर भी व्याख्यान दिया जाएगा। यह कॉन्फ्रेंस 10 सेशन में होगी, जिसमें 70 विशेषज्ञ अपनी रिसर्च साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *