
ग्वालियर/सागर/पन्ना/02नवंबर2022। आपने अक्सर रिश्वत और दो नंबर के कामों में नगद राशि लेने देने की बात सुनी होगी, लेकिन चेक के जरिए भी रिश्वत लेने के इस मामले को पढकर आप भी चौंक जाएंगे, इसी तरह के एक मामले में सागर लोकायुक्त संगठन ने चेक और नगद दोनों तरीकों से एक साथ रिश्वत ले रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज रिछारिया पन्ना जिले के लोकनिर्माण विभाग में उपयंत्री के पद पर तैनात था।
इस रोचक मामले की जानकारी देते हुए सागर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना जिले में सडक बनाने का काम ठेकेदार भरत मिलन पांडे, निवासी वार्ड नं 15 माधवगंज अजयगढ़,तहसील अजयगढ़, जिला पन्ना द्वारा किया गया था इस सडक निर्माण कार्य का मूल्यांकन व बकाया बिलों के भुगतान के एवज में आरोपी उपयंत्री मनोज रिछारिया, निवासी मं.न. 152, वार्ड नं 05, किशोरी जी मंदिर के पास टिकरया मोहल्ला,जिला पन्ना द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।
आरोपी उपंयत्री ठेकेदार से 10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा था जिसमें से 3 लाख रूपए पहले ही रिश्वत के रूप में वसूल चुका था अब 7 लाख रूपए की मांग और की जा रही थी ठेकेदार द्वारा फिलहाल इतनी राशि नगद न होने की बात जब उपयंत्री को बताई गई, तो उपयंत्री मनोज रिछारिया ने ठेकेदार को बीच का रास्ता बताया और कहा कि एक लाख नगद और 6 लाख रूपए के चेक देने होगें, तभी बकाया भुगतान किया जाएगा।
इसकी शिकायत फरियादी ठेकेदार द्वारा लोकायुक्त एसपी सागर रामेश्वर यादव से की गई, जिसके बाद आरोपी को ट्रेप करने की कार्यवाही की गई, नोटों के साथ ही चेक पर भी पाउडर लगाकर रिश्वत के रूप में उपयंत्री ने ठेकेदार से कार्यालय, कार्यपालन यंत्री लो.नि. विभाग जिला पन्ना में बैठकर ले लिए, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार्यवाही में उपुअ राजेश खेड़े , निरीक्षक के पी एस बेन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा।