ग्वालियर29अक्टूबर2022।नगर निगम ग्वालियर द्वारा गार्वेज शुल्क (सफाई शुल्क) को अभी तक वापिस नहीं लिया गया है। इसके वापिस लेने की मांग एवं युक्तियुुक्तकरण को लेकर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 3 नबम्बर को नगर निगम परिषद के बाहर धरना देगा।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी. गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, संजय कट्ठल, दिलीप पंजवानी, विकास हरलालका, गोपाल जयसवाल ने बताया कि कैट लम्बे समय से गार्वेज शुल्क वापिस लेने/युक्तियुक्तकरण करने के लिये मांग कर रही है। नगर निगम के चुनाव में दोनों दलों ने आश्वस्त किया था कि निगम चुनाव के बाद गार्वेज शुल्क वापिस लिया जायेगा अथवा उसका युक्तियुक्तकरण किया जायेगा। व्यापारिक, औधोगिक एवं नगर वासियों के हित में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल् इंडिया ट्रेडर्स (कैट) 3 नबम्बर को परिषद के सामने इस मांग को रखने हेतु धरना देगा।
जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि कैट ने समस्त 66 पार्षदों को पत्र लिखा है और उनसे व्यक्तिगत फोन पर चर्चा की है और यह अनुरोध किया है कि गार्वेज शुल्क को लेकर वे परिषद में प्रस्ताव पास करायें। शीध्र ही कैट का प्रतिनिधि मण्डल महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, आयुक्त नगर निगम किशोर कन्याल से मिलेगा। कैट विभिन्न व्यापारियों, व्यापारिक संगठनों, इण्डस्टियल एरिया के सभी औघोगिक संगठनों नगर की सामाजिक संस्थाओं, प्रोफेसनल एसोसियेशन, हास्पीटल, नर्सिंग हॉम सभी को घरने के लिये आमंत्रित करेगी ताकि गार्वेज शुल्क समाप्त कराया जा सके।