50 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों धरा गया, ग्वालियर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

आरोपी पटवारी मेवाराम शर्मा

ग्वालियर28अक्टूबर2022।ग्वालियर लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भिंड में एक पटवारी को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पटवारी एक प्लॉट के नामांतरण के एवज में इस रिश्वत की मांग कर रहा था

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भिंड के पटवारी मेवाराम शर्मा पटवारीजिला भिंड फरियादी अजय जयंत पिता श्री शील कुमार जयंत निवासी अटेर रोड भिंड चंदन पूरा जिला भिंड के नाना के एक प्लॉट के नामांतरण किए जाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था रिश्वत की रकम पटवारी द्वारा ₹50000 मांगी जा रही थी जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त एसपी ग्वालियर रामेश्वर यादव से इसकी शिकायत की जिसके बाद एसपी ने अपनी टीम को पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पटवारी फरियादी से रिश्वत की ₹50000 की रकम अपने घर बाईपास रोड जिला भिंडर पर ले रहा था रिश्वत की रकम लेते ही फरियादी द्वारा लोकायुक्त टीम को इशारा किया गया जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है हाल ही में ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने कई रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की है

लोकायुक्त कार्यवाही करने वाली टीम:- उपुअ प्रद्युमन पाराशर , निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह नरवरिया ,निरीक्षक भरत किरार,निरीक्षक अंजली शर्मा, प्रधान आरक्षक धनंजय पांडे ,देवेंद्र पवैया ,हेमंत शर्मा ,आरक्षक ,राजेंद्र सिंह ,विनोद शाक्य ,अमर सिंह गिल, प्रशांत सिंह,सुनील सिंह,बलवीर सिंह एवं विपुस्था स्टाफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *