ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया को पत्र लिखकर किया आग्रह
ग्वालियर, ११ अक्टूबर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर आगमन के पूर्व ग्वालियर मेला की वर्षों से क्षतिग्रस्त पडी दुकानों, बाउंड्रीवाल एवं मेला परिसर में स्थित करीब पांच किमी लम्बी सड़कों की मरम्मत, जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने का विनम्र आग्रह किया है। उक्त जानकारी आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी एवं अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने दी।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित, अशोक जैन, राजेंद्र भदौरिया, अरुण कैन, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह ने पत्र में कहा है कि सिंधिया शासकों द्वारा करीब सवासौ वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला आज राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली स्थान अर्जित कर चुका है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर की विशिष्ट पहचान ग्वालियर व्यापार मेला के कारण ही है। स्व.माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर मेला को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने से लेकर मेला प्राधिकरण के गठन तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अधूरे कार्यों को आगे बढाते हुए विगत दो दशकों से श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर मेला को विकास के पथ पर द्रुत गति से ले जाने के लिए प्रयासरत हैं।
प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने बताया कि ग्वालियर मेला के गौरवशाली सम्रद्ध स्वरूप को बनाए रखने एवं सैलानियों व दुकानदारों के लिए निर्विध्न व सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया से विनम्र आग्रह किया है कि मेला परिसर में विगत कई दशकों से तमाम दुकानें टूटी फूटी पड़ी हुई हैं। कुछ वर्ष पूर्व हुए अग्निकांड से दुकानें प्रभावित हुई थीं। इसके अलावा कोरोना काल में यहां जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से लगाई गई थोक सब्जी मंडी से भी दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। इस कारण दुकानदारों व सैलानियों को असुविधा हो रही है। इन क्षतिग्रस्त दुकानों की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों को तत्काल आदेशित करने का कष्ट करें।
पत्र में आग्रह किया गया है कि जब से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर का निर्माण हुआ है, यहां की बाउंड्रीवाल की मरम्मत नहीं हुई है। बाउंड्रीवाल टूटी फूटी होने से मेला परिसर असुरक्षित हो गया है। अतः बाउंड्रीवाल का पुनर्निर्माण कराया जाए। मेला परिसर के विभिन्न सेक्टरों एवं प्रवेश मार्गों पर कुल पांच किमी लंबी सड़कें हैं। सन्धारण कार्य व पेच रिपेयरिंग न होने के कारण ये सड़कें जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गई हैं। इस कारण सैलानियों व दुकानदारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इन सड़कों का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत कार्य कराया जाए।
मेला व्यापारी संघ ने कहा कि मेला परिसर में विगत लम्बे समय से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। कई जगह वाटर लाइन टूटी फूटी है, बड़े बड़े लीकेज हैं, जिनसे सप्लाई के समय पानी बहता रहता है। इससे अनमोल पानी की बर्बादी तो होती ही है, दुकानदारों एवं सैलानियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार की अमृत योजना के तहत मेला परिसर की पेयजल लाइन बिछाई जाए व संधारण कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि जब से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर का निर्माण हुआ है, यहां बिछी सीवर लाइन की कोई खास मरम्मत नहीं हुई है। इस कारण आए दिन सीवर चेम्बर चौक होते रहते हैं। दुकानों तक में सीवर का पानी घुस जाता है। अत: विनम्र आग्रह है कि नई सीवर लाइन बिछाई जाए अथवा पुरानी बिछी सीवर लाइन का ठीक तरह से संधारण कार्य कराया जाए। मेला परिसर में विगत लम्बे समय से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त है। कई जगह इलेक्ट्रेसिटी लाइन टूट गई है, दुकानों में करंट आने लगता है।इसके चलते पूर्व में गंभीर हादसे हो चुके हैं। मेला परिसर में इलेक्ट्रेसिटी लाइन कई जगह टूटने के कारण दुकानदारों एवं सैलानियों को असुविधा व खतरों का सामना करना पड़ता है। इलेक्ट्रिसिटी की नई अत्याधुनिक लाइन बिछाई जाए व संधारण कार्य किया जाए।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त सिंधिया से आग्रह किया है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मेला परिसर में १६ अक्टूबर के आगमन के पूर्व उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए मेला प्राधिकरण एवं संबन्धित विभागों को अविलम्ब कार्रवाई के लिए निर्देशित करने का अनुग्रह करें।