गांधी जयंती से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने स्वच्छ ग्वालियर दक्षिण संकल्प यात्रा” शुरू की, बोले-राजनेता और अफसरशाही के निकम्मेपन से ग्वालियर निचले पायदान पर

ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल लाने के उद्देश्य से विधायक प्रवीण पाठक ने आरंभ की “स्वच्छ ग्वालियर दक्षिण संकल्प यात्रा”

ग्वालियर03अक्टूबर2022। 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवम ग्वालियर शहर में स्वच्छता में अव्वल स्थान पर आने के संकल्प के साथ ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने घर घर जाकर “स्वच्छ ग्वालियर दक्षिण संकल्प यात्रा” का शुभारंभ वार्ड 34 ( शिंदे की छावनी क्षेत्र ) से किया ।
इस यात्रा के दौरान विधायक प्रवीण पाठक ने प्रत्येक घर जाकर आमजन को स्वच्छता के बारे मे बताया एवं अपने आसपास के माहौल को साफ रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील के साथ ही उनसे पारिवारिक चर्चा की । विधायक पाठक ने बच्चों, बुजुर्गों, माताओं-बहनों एवं युवाओं से मिलकर ये आव्हान किया कि आने वाले समय मे हम सभी को ग्वालियर को स्वच्छता मे नंबर 1 बनाना है और अब इंदौर का कीर्तिमान तोड़ना है और इसी मंशा से अब शुरुआत हम दक्षिण विधानसभा से कर रहे है।
उन्होंने कहा कि,ग्वालियर शहर और दक्षिण विधानसभा का कायाकल्प ही वास्तव में गांधीजी और शास्त्री जी को यही सच्ची श्रद्धांजलि है।

वार्ड 34 से शुरू हुई “स्वच्छ ग्वालियर दक्षिण संकल्प यात्रा” के तहत विधायक श्री पाठक जी दक्षिण विधानसभा के संपूर्ण क्षेत्र में स्थित सभी वार्डों में घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य निरंतर जारी रखेंगे ।

“हम बदलेंगे ग्वालियर दक्षिण” इस संकल्प के साथ शुरू हुई “स्वच्छ ग्वालियर दक्षिण संकल्प यात्रा” प्रारंभ करने के अवसर पर विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि जब स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी हुई, पिछली बार तो ग्वालियर पायदान में ऊपर था लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ग्वालियर जिस तरह और तीन स्थान के निचले स्तर पर पहुंचता जा रहा है, वह दिखाता है कि कैसे यहां के राजनेता और अफसरशाही सिर्फ और सिर्फ बातें बना रहे हैं जबकि जमीनी हकीकत में ग्वालियर कचरे के ढेर में तब्दील होता जा रहा है। जहां इंदौर छठवीं बार देश का सबसे साफ शहर बना तो वही ग्वालियर ने इन नेताओ और अफसरों की अकर्मण्यता के कारण अपने नाम एक खराब रिकॉर्ड कर लिया और हम पिछली बार से भी बुरी स्थिति में पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि मैं इस शहर का नागरिक होने के नाते इससे आहत हूं और आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,जो कि स्वच्छता के अग्रदूत थे और पूरे देश में स्वच्छता अभियान उन्हीं की देन है, आज उनकी जयंती पर संकल्प लेता हूं कि हम साथ मिलकर ग्वालियर को आने वाले साल में स्वच्छता के पायदान पर अव्वल करेंगे। मैं बिना किसी दलगत भावना के आप सभी के सहयोग से ग्वालियर दक्षिण को प्रदेश की सबसे स्वच्छ विधानसभा बनाने के अपने संकल्प के साथ आज से लोगों के बीच घर घर जा रहा हूं , इस उम्मीद के साथ कि हम एक- एक जन के प्रयास से अपने घर, अपने मोहल्ले, अपने वार्ड और अपनी विधानसभा में सफाई की एक नई अलख जगायेंगे।

विधायक श्री पाठक ने आगे कहा कि कुर्सियां आती जाती रहेंगी,अफसर मौज करके तबादला करवा लेंगे लेकिन ये शहर ,ये क्षेत्र हमारा है और हमारी जिम्मेदारी है। कि हम ग्वालियर शहर को अपने ग्वालियर दक्षिण परिवार को प्रदेश का सबसे अव्वल,सबसे स्वच्छ शहर,सबसे स्वच्छ क्षेत्र बनाएंगे।
इस दौरान विधायक श्री प्रवीण पाठक जी के साथ श्री इब्राहिम पठान, श्री संतोष शर्मा, श्री कैलाश चावला, श्री अब्दुल हमीद, श्री राजेश बाबू , श्री नाजिम खान , श्री मुन्नेश जादौन, श्री वीर सिंह तोमर, श्रीमती शिखा शर्मा, श्रीमती रानू शर्मा, श्रीमती शिवानी खटीक, श्री जीवाजीराव माण्डोले, श्री पिंटू शाक्यवार, श्री भूपेंद्र मौर्य एवं श्री रवि शाक्य सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *