महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। 10.09.2022।* दिनांक 05.092022 को थाना थाटीपुर क्षेत्रांर्तगत भीमनगर में मिले अज्ञात महिला के शव की सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डौतिया* एवं *नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* को थाना थाटीपुर पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त अज्ञात महिला की शिनाख्त कर नृशंस हत्या की वारदात में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। दौराने जांच पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त मृतक महिला का नाम चतुरो बाई है एवं वह भीमनगर में अपने दो बेटों के साथ रहती है। थाना पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आसपास के इलाकों में पूछताछ प्रारंभ की गई। घटना दिनांक को ही पुलिस टीम द्वारा आसपास रह रहे लोगों के संबंध मे जानकारी ली गई तो एक मकान बंद मिला, जिसे खोलकर देखा गया तो कमरे के अंदर खून ही खून डाला हुआ मिला तथा खून लगा हुआ एक डण्डा पुलिस को मिला। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान में रहने वाले व्यक्ति की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति घटना दिनांक से अपने घर से गायब है। दिनांक 09.09.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त महिला की हत्या का संदेही दतिया में अपनी ससुराल में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) को थाना बल की टीम भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन *नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त संदेही को हिरासत में लेने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसे हिरासत में लिया जाकर उससे विधिवत पूछताछ की गई। जिसमें उसके द्वारा उक्त महिला के साथ गलत काम कर उसकी हत्या किया जाना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में उक्त संदेही ने बताया कि मृतिका चतुरो बाई का शव पुलिस को जिस स्थान से मिला था उसका घर उसी के पास है। मृतिका की बेटी उसके घर के पास ही रहती है जिससे मिलने के लिये उक्त महिला अक्सर यहां आती रहती थी। हत्या वाले दिन भी महिला अपनी बेटी से मिलने आई हुई थी। कमर में दर्द के चलते वह मेरे घर के सामने आकर बैठ गई व मुझसे कहा कि ‘‘अगर तुमको चुर्रा ठीक करना आता हो तो मेरा दर्द ठीक कर दो’’ इस पर से मैने महिला को घर में अंदर बुलाकर उसके कमर की मालिश करना प्रारंभ कर दी। कुछ समय बाद मेरी नीयत खराब होने पर मैने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, महिला के विरोध करने पर मैने उसके हाथ-पैर बांध दिये व मुंह में कपड़ा ठूंस कर डंडों व पत्थर से उसके सिर पर वार किया। महिला के बेहोश हो जाने पर मैने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मैं महिला को बंधा छोड़कर फेरी लगाने बाहर चला गया। वापस आकर मैने खाना खाया और रात्रि में मौका देखकर महिला के शव को घर के बाहर फैंक आया। पुलिस के आ जाने पर संदेह होने से बचने के लिये में घटनास्थल पर लोगों के साथ मौजूद भी रहा। पुलिस पूछताछ को देखकर मैं वहां से भागकर अपनी ससुराल दतिया आकर छिप गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही को थाना लाया जाकर उसे हत्या के प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये संदेही की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके घर से *हत्या में प्रयुक्त पत्थर व खून से सने हुए कपड़ों* को बरामद कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 05.09.22 को भीमनगर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना थाना थाटीपुर पुलिस को प्राप्त हुई उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पंहुचकर महिला की शिनाख्तगी हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी। आस-पास की गई पूछताछ में पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त शव भीमनगर निवासी महिला चतुरो बाई का है जिस पर से थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  
*मुख्य भूमिकाः* उनि आनंद कुमार, आकाश सिंह तोमर, यतेन्द्र राणा, रणजीत गुर्जर।
*सराहनीय भूमिकाः* उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाटीपुर निरी0 श्री पंकज त्यागी, बलराम मांझी, प्रआर0 राजेश सिकरवार, बेताल यादव, अजय गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *