(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)
ग्वालियर02अगस्त2022। भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद चर्चा चल पडी थी कि सिंधिया भाजपा में आकर भी भाजपाई नही हो पाए है और भाजपा में ही उनके अलग सिंधिया खेमा बना हुआ है। विपक्षी दल, भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता और मीडिया में भी अक्सर ऐसी बातें चलती रही हैं। लेकिन प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित सिंधिया भी कई मौकों पर कह चुके है कि कोई खेमा नही है हम सब भाजपा के कार्यकर्ता है, लेकिन ग्वालियर में तो भाजपा के ही लैटरहेड पर सिंधिया को अलग खेमा घोषित तौर पर लिख दिया गया है।
तो किस्सा ये है कि तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा के ग्वालियर ग्रामीण के जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई, इसमें दो उपाध्यक्ष और दो मंत्री बनाए गए थे कार्यकारिणी की घोषणा अनुसूचित जाति मोर्चा के ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष रामगोपाल मिलन द्वारा की गई थी जिसमें लिखा गया है कि
‘’प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान कैलाश जाटव जी के निर्देशानुसार श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के खेमे से माननीय श्रीमती इमरती देवी जी लघु उधोग निगम अध्यक्ष जी की सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ग्वालियर ग्रामीण के जिला पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है’’
कार्यकारिणी में विकास सगर उपाध्यक्ष, नेहा परिहार उपाध्यक्ष, मंगल सिंह मौर्य मंत्री और मनीष राजा को मंत्री बनाया गया है। ये लेटरहेड चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है लेकिन फिलहाल मीडिया की सुर्खियां नही बटोर पाया। लेकिन बात छोटी नही है कहीं न कही किसी स्तर पर ज्योतिरादित्य सिँधिया को भाजपाई नही बल्कि एक अलग खेमा समझा जा रहा है और इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता, कि आपसी मौखिक चर्चा में सिंधिया गुट के लोगों को मूल भाजपाईयों द्वारा अलग से सिँधिया खेमे के लोग कहा जाता हो, और यही बात लिखित में भी अब सामने आ गई है। हांलाकि अब इसे लिपिकीय त्रुटि या अन्य भूल भी कहा जा सकता है लेकिन सिंधिया जी के नाम के आगे खेमा लिखा होना सामान्य रूप से लिपिकीय त्रुटि होने वाली बात गले नही उतरती।
इनका कहना है
इस मामले में श्री रामगोपाल मिलन को नोटिस जारी किया गया था उनका जबाब आ गया है उसे देखा जा रहा है। कौशल शर्मा, जिलाध्यक्ष, भाजपा ग्रामीण
ये क्लेरिकल मिस्टेक है इसके लिए ग्रामीण अध्यक्ष जी से नोटिस मिला था उसका जबाब दे दिया था मैनें क्षमा मांग ली है।रामगोपाल मिलन, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ग्वालियर ग्रामीण, भाजपा