दतिया के बडौनी में मेडीकल कॉलेज का छात्रावास शुरू, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम ने किया लोकार्पण

बडोनी में छात्रावास बनने से भावी चिकित्सकों को मिलेगी ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने की प्रेरणा- डीन डॉ दिनेश उदेनिया

ग्वालियर/दतिया30 अगस्त2022।शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया के  ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र , बडोनी  में 48 बिस्तरों वाले छात्रावास का लोकार्पण गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा  के द्वारा किया गया। इस भवन की लागत 06 करोड़ 50 लाख है , इस अवसर पर नरोत्तम मिश्र  ने कहा कि , मेडिकल कॉलेज के माध्यम से हम दतिया ही ही नहीं आसपास के इलाकों की जनता की स्वास्थ्य सेवा कर रहे हैं, जब से मेडिकल कोलेज खुला है हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा बढ़ा है , आज इस ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी एक मील का पत्थर बनेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बडोनी क्षेत्र मे हरियाली की जरूरत है और सभी क्षेत्रवासी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें।

इस दौरान डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने कहा कि इस तरह के छात्रावास बहुत कम कॉलेजों में उपलब्ध है , इस ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र पर हर मेडिकल स्टूडेंट 3 महीने का प्रशिक्षण लेगा और इसी दौरान उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों मे सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान सीएचएमओ डॉ आर बी कुरेले, अस्पताल अधीक्षक डॉ  अर्जुन सिंह, सह अस्पताल अधीक्षक डॉ सचिन यादव, जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ हेमंत जैन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *