हाईवे पर पार्लर संचालक के साथ लूट करने वाले कार सवार दो लुटेरे गिरफ्तार

ग्वालियर। 19.08.2022 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसेे* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लंबित चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा कर घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 19.08.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत एसआर कॉलेज, बड़ागांव हाईवे के पास एक पार्लर संचालक के साथ लूट करने वाले कार सवार बदमाशों को डीडी नगर क्षेत्र में देखा गया है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर (शहर पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया* को थाना मुरार पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन *नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे* के कुशल मार्गदर्शन में थाना मुरार की पुलिस टीम को उक्त लूट की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेजों को खंगाला गया। विवेचना के दौरान आये तकनीकी साक्ष्य व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर उनकी तलाश की गई। दिनांक 19.08.2022 को थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत डीडी नगर क्षेत्र में पहुंचे, तो वहां मुखबिर के बताये हुलिये के दो संदिग्ध लड़के खड़े दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध लड़कों का पीछा कर पकड़ लिया गया। उक्त पकड़े गये दोनों संदिग्ध लड़कों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने एक अन्य साथी की मदद से दिनांक 14.08.22 को रात्रि में एसआर कॉलेज, बड़ागांव हाईवे के पास एक व्यक्ति से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों बदमाशों से और अधिक पूछताछ करने पर उन्होने अपने आप को डीडी नगर व सैनिक कालोनी का रहने वाला बताया तथा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने लूटे गये वीवो कम्पनी के दोनों मोबाइल व पांच हजार रूपये नगद जप्त किये गये। लूट की घटना में प्रयुक्त कार के संबंध में पूछने पर उन्होने बताया कि कार उनके फरार साथी के घर पर है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की निशादेही पर फरार आरोपी के घर से मारूति स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली गई है। फरार आरोपी की पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। पकड़े गये दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर उनसे लूट की शेष रकम व शहर में हुई अन्य लूट की बारदातोें के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

ज्ञात हो कि फरियादी विकास नारायण श्रीवास्तव निवासी एच.जी. एमराल्ड ग्रीन, बड़ागांव ग्वालियर ने थाना मुरार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पटेल नगर सिटी सेंटर पर मैकअप स्टूडियो के नाम से पार्लर चलाता है। दिनांक 14.08.2022 को बड़ागांव पुल के नीचे से अपने घर की तरफ जा रहा था, एस.आर. कालेज के पास मेरे पीछे से एक ग्रे कलर की बिना नम्बर की स्विफ्ट कार आगे जाकर खड़ी हो गई। कार में ड्राइवर सहित तीन लोग बैठे थे जिसमें से दो व्यक्तियों ने अपनी कार से नीचे उतरकर मुझे खींच कर अपनी कार में डाल लिया फिर पीछे कार में दोनों व्यक्तियों ने मेरी घुसों से मारपीट की और मुझसे मेरे वीवो कम्पनी के दोनों मोबाइल और मेरी जेब तथा पिट्ठू बैग में रखे छोटे से बैग से 40,180/-रुपये छीन लिये। उसके बाद वह लोग मुझे अपनी कार को मुरैना तरफ ले गये और बेहटा पुल के पास अपनी कार से नीचे उतार दिया और अपनी कार को मुरैना तरफ लेकर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मुरार में दिनांक 16.08.2022 को अप0क्र0 710/2022 धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

*बरामद मशरूका:-* लूट की घटना में प्रयुक्त मारूति स्विफ्ट कार व लूटे गये वीवो कम्पनी के दो मोबाइल एवं पांच हजार रूपये नगद।

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त लुटेरों को पकड़कर लूट की घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव, उनि के.के. पाराशर, मुकेल यादव, आरक्षक पंकज तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, दिलीप कुमार, नीरज यादव, दिनेश राजावत, राजू मोगिंया, राजेश राजावत की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *