भारतीय सेना के अधिकारी-कर्मचारियों के परिजनों को सायबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी, पुलिस का सायबर काईम अवेयरनेस प्रोग्राम

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे “सायबर काईम अवेयरनेस” प्रोग्राम के तहत ग्‍वालियर पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.08.2022 को भारतीय सेना की 12 मीडियम रेजीमेंट मुरार कैंट ग्वालियर एवं आर्मी वाईव वेलफेयर
एसोशिएशन में सेमीनार आयोजित कर वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सायबर क्राईम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। इस सेमीनार में लगभग 100 लोगों ने हिस्सा लिया।

सेमीनार का प्रारंभ अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया। एएसपी क्राईम द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्ट्डीज़ से अवगत कराया। उन्होने वर्तमान परिवेश में पुलिस को आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया।

जिनमें उनके द्वारा मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड आदि के संबंध मे व्याख्यान अपना दिया गया। सेमीनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एएसपी क्राईम द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया साथ ही उनको सायबर अपराधों से बचने के उपायो से भी अवगत
कराया। ग्‍वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस “सायबर काईम अवेयरनेस” प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य समाज को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। चूँकि भारतीय सेना के जवानों की पोस्टिंग सीमवर्ती इलाकों तथा परिवार से दूर अन्य आर्मी छावनी में रहती है इस कारण इनके परिवार के लोग अधिक्तर डिजीटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते है

अतः जवानों के परिवार के सदस्यों को सायबर अपराधों के अवेयर रहने की अधिक आवश्यकता है जिससे इन परिवारों को सायबर संबंधी अपराधों से बचाया जा सके। इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध के साथ क्राइम ब्रांच ग्‍वालियर के सायबर क्राइम टीम के उनि0 धर्मेंद्र शर्मा व आर. सुमित भदौरिया तथा आर्मी वाईव वेलफेयर एसोशिएशन, 12 मीडियम रेजीमेंट मुरार
कैंट एवं 36 आर्टरी ब्रिगेड में रहने वाले आर्मी जवान व अधिकारीगण व उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *