स्वतंत्रता दिवस पर दतिया मेडीकल कॉलेज की पहल, कोविड आरक्षित163 बिस्तर अब सामान्य मरीजों के कोटे में

दतिया मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ दिनेश उदैनिया झंडावंदन के बाद कॉलेज स्टाफ के साथ

ग्वालियर15अगस्त2022। दतिया मेडीकल कॉलेज के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ हेमंत कुमार जैन ने बताया है कि  दो दिन बाद 17 अगस्त 2022 से 16बिस्तरों का  मेडीसिन आईसीयू , 21बिस्तरों का सर्जिकल आईसीयू, 40 बिस्तरों का मेल मेडिकल वार्ड, 34 बिस्तरों का मेल सर्जिकल वार्ड तथा 32  बिस्तरों का मेल ऑर्थोपेडिक वार्ड तथा 20 बिस्तरों का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड , नवीन ओपीड़ी में जनता के लिए खोला जा रहा है। ये वार्ड्स और आईसीयू पूर्व कोविड मरीजों के लिए आरक्षित थे और चूंकि अब कोविड का खतरा टल गया है तो इन बिस्तरों को खाली रखने के बजाए इनका बेहतर इस्तेमाल हो।

इस विचार के साथ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दिनेश उदेनिया की अध्यक्षता में एक बैठक 08 अगस्त शनिवार को अधिष्ठाता कार्यालय में रखी गयी, जिसमें मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर बी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ के सी राठौर, अस्पताल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह और सह अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमंत जैन ने संयुक्त निर्णय लिया कि आईसीयू और मेल वार्ड नवीन ओपीड़ी भवन में चालू किये जावे।

पिछले कुछ दिनों में इस कार्य के लिए डॉ हेमंत जैन ने और डॉ के सी राठौर रूपरेखा बना कर दिनांक 10 अगस्त को समस्त चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को आदेशित कर दिया कि 17 अगस्त से उक्त कार्य को संपादित किया जाना है । इन बिस्तरों के जनता को समर्पित करने से अब जिला अस्पताल में लगभग 500 बिस्तर मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे और स्वास्थ्य सेवाओ का विस्तार होगा ।

हालांकि अभी तक इन बिस्तरों के लिए वार्ड बॉय, अटेंडर, स्वीपर और गार्ड की व्यवस्था नहीं हुई है और इसके लिए जिला प्रशासन को और भोपाल में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जावेगा की जल्द से जल्द इन पदों को भरा जाए, ताकि मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओँ के साथ ही रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *