ग्वालियर15अगस्त2022।ग्वालियर के उपजिला निर्वाचन अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव को निर्वाचन कार्य में श्रेष्ठता से कार्य करने पर आज जिला प्रशासन की ओर से एसएएफ मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि भार्गव ने हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निगरीय निकाय चुनावों में उपजिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर सक्रिय और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य संपादित किया था उन्हे जिला कलेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।