SDM अनिल बनवारिया स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित

SDM अनिल बनवारिया को सम्मानित करते जिला कलेक्टर श्री सिंह

ग्वालियर15अगस्त2022।ग्वालियर जिले के लश्कर सर्किल में पदस्थ एसडीएम अनिल बनवारिया को प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएएफ मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह सम्मानित किया गया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेने के बाद सम्मान समारोह में श्री बनवारिया को प्रमाण पत्र देकर मंच पर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि एसडीएम श्री बनवारिया ने अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में शासन की बेशकीमती जमीनें मुक्त करवाई है वहीं एंटीमाफिया अभियान के तहत भी लश्कर सर्किल में सबसे ज्यादा कार्यवाहियों को अंजाम दिया है इसके अलावा अन्य प्रशासनिक कार्यों में बेहतर समन्वय और आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भी श्री बनवारिया ने बेहतर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *