महापौर शोभा सिकरवार ने ग्वालियर नगर निगम में 5 सदस्यी MIC का किया गठन

ग्वालियर10अगस्त2022। महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है। एमआईसी में पांच नियुक्तियां की गई है। इन नियुक्तियों में सिर्फ एक  पार्षद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडा था बाकि अन्य निर्दलीय रूप से चुनाव लडकर विजयी हुए है। 

57 वर्ष बाद कांग्रेस की महापौर के तौर पर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने नगर निगम मुख्यालय परिसर में आज अपने एमआईसी सदस्यों के नाम की घोषणा की। इनमे कांग्रेस के इकलौते पार्षद अवधेश कौरव हैं जिन्हें एमआईसी में स्थान मिला है। उनके अलावा निर्दलीय नाथूराम ठेकेदार, सुरेंद्र सोलंकी, श्रीमती सुनीता अरुणेश कुशवाह और श्रीमती आशा सुरेंद्र चौहान जो कि निर्दलीय पार्षद हैं उन्हें मेयर इन काउंसिल में जगह मिली है। एमआईसी में अवधेश कौरव को स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट विभाग, नाथूराम ठेकेदार को सामान्य प्रशासन, सुरेंद्र सोलंकी को राजस्व, श्रीमती सुनीता अरुणेश कुशवाह को लोक निर्माण और उद्यान विभाग तथा आशा चौहान को जलकार्य और सीवेज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *