कॉस्मो इन्फ्राटेक के अरविंद-जयदीप अग्रवाल के खिलाफ थाना इंदरगज में आपराधिक मामला दर्ज

ग्वालियर3अगस्त2022। कॉस्मो इंनफ्राटेक के पार्टनर अरविंद अग्रवाल और जयदीप अग्रवाल के खिलाफ थाना इँदरगंज में मामला दर्ज हुआ है ये मामला प्रदीप शिवहरे की शिकायत पर दर्ज हुआ है पुलिस ने प्रदीप शिवहरे की शिकायत पर अरविंद अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल, आकाश जैन एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 324, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अरविंद अग्रवाल और जयदीप अग्रवाल ग्वालियर के बडे नामी बिल्डरों में शुमार है उनके द्वारा कॉस्मो वैली, कॉस्मो आनंदा जैसी टाउनशिप बनाई गई है इसके अलावा शहर में कई बडे प्रोजेक्ट भी आरोपीगणों के चल रहे है।

जानकारी के मुताबिक एक संपत्ति के विवाद में प्रदीप शिवहरे के साथ अरविंद अग्रवाल, जयदीप अग्रवाल और आकाश जैन ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत प्रदीप शिवहरे पुत्र स्व.चिरोंजीलाल शिवहरे द्वारा 14 मार्च 2022 को थी जिसमें बताया गया है, वो कर्नल साहब की ड्योढी, काजल टॉकीज के पीछे स्थित संपत्ति को देखने गए थे। यहां अरविंद अग्रवाल निर्माण कार्य करा रहे थे मेरे द्वारा मेरी संपत्ति बताए जाने और रोके जाने पर अरविंद और उसके साथ अन्य लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया, जिससे मुझे गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने मेडीकल रिपोर्ट और जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

गौरतलब है कि इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *