सहकारिता निरीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकडा, वो पेंट भी जप्त, जिसकी जेब में रखी थी रिश्वत

आरोपी सहकारिता निरीक्षक

ग्वालियर03अगस्त2022।ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने इंदरगंज क्षेत्र में संजय कांपलेक्स में स्थित उपायुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कार्यालय में छापा मारकर पिछोर की प्राथमिक सहकारी समिति के प्रशासक केशव सिंह टंडन को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त के अधिकारियों ने आरोपी केशव सिंह की उस पेंट की भी जप्त कर लिया है जिसकी जेब में उसने रिश्वत लेकर रखी थी ये जानकारी एसपी लोकायुक्त ग्वालियर रामेश्वर यादव ने दी।

एसपी लोकायुक्त ग्वालियर रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अल्ताफ हुसैन पिछोर की उक्त सहकारी संस्था में सेल्समैन है जबकि उसके पिता वहां प्रबंधक थे। दोनों को पिछले महीने 7 जुलाई को किसी झूठे आरोप में सेवा से पृथक कर दिया गया था। जबकि अल्ताफ का कहना था कि उसके पिता के रिटायरमेंट में सिर्फ 5 महीने बचे थे। अल्ताफ और उसके पिता को वापस नौकरी पर लेने के लिए प्रशासक प्राथमिक साख सहकारी संस्था पिछोर केशव सिंह टंडन  ने उससे 30 हजार  रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें दस हजार रुपए किसी और के ड्यू पेमेंट वसूलने के एवज में मांगे गए थे ।जबकि बीस हजार रुपए पिता पुत्र को वापस नौकरी पर रखने के लिए मांगे गए थे। 15 हजार की रकम अल्ताफ हुसैन पहले ही केशव सिंह को दे चुका था।

फरियादी अल्ताफ हुसैन सोमवार को लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा था वहां उसने पूरा वाकया सुनाया था। इसके बाद उसे वॉइस रिकॉर्डर देकर लोकायुक्त पुलिस ने मौके पर भेजा था। जहां 5000 रुपए और लेने तथा नौकरी पर वापस रखने जैसी बातें रिकॉर्ड हुई थी। इसी आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप का प्लान बनाया और उसे कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया।  प्रशासक टंडन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *