
ग्वालियर/भिंड28जुलाई2022। ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने शिक्षा विभाग के एक रिश्वतखोर बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पकड़े गए बाबू ने 12 हजार की डिमांड की थी जिसमें से 5 हजार की पहली किश्त लेते हुए पकडा गया है
एसपी लोकायुक्त ग्वालियर रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यदुनाथ सिंह तोमर पुत्र रन्धीर सिंह तोमर आयु 42वर्ष निवासी-ग्राम चर्थर थाना देहात जिला भिंड स्कूल का संचालन करते है इनके स्कूल की मान्यता का नए शैक्षणिक सत्र के लिए नवीनीकरण होना था जिसके लिए भिंड के जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 02 श्री रामेन्द्र सिंह कुशवाह पुत्र श्री घनश्याम सिंह 52वर्ष निवासी बीटीआई रोड पार्क मोहल्ला भिंड रिश्वत की मांग कर रहा था जिससे परेशान होकर यदुनाथ सिंह ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पूरी वैधानिक कार्यवाही करते हुए रामेंद्र सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिंड में 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया है