प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत श्रमिकों का पंजीयन कराने हेतु दो दिवसीय श्रम कल्याण एवं विकास पर विशेष कार्यक्रम संपन्न

ग्वालियर20जुलाई2022। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एंव विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय, ग्वालियर द्वारा दो दिवसीय श्रम कल्याण एवं विकास पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 19 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक शासकीय गांधी स्कूल, गेंडे वाली सडक, बकरा मंडी, लश्कर ग्वालियर में किया गया, 20 जुलाई को कार्यक्रम का समापन श्रीमती आशा मगोन, सलाहकार फैमिली कोर्ट ग्वालियर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीमती मगोन ने प्रतिभागियों को कानूनी अधिकार एवं घरेलू हिंसा के बारे में अवगत कराया गया। डॉ इंदू शर्मा  , क्षेत्रीय निदेशक द्वारा श्रमिकों को विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनां की जानकारी दी गई। श्रमिकों को ई-श्रमकार्ड एवं अटल  पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री की जनआरोग्य योजना, ईश्रम पोर्टल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक द्वारा अनेक प्रतियोगियों के प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंर्तगत भी रजिस्ट्रेशन करवाए गए, क्षेत्रीय निदेशक द्वारा  मजदूरों को बताया गया कि अगर वे अपना ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते है तो अथवा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना  में अफना पंजीकरण करवाना चाहते है तो क्षेत्रीय निदेशालय सी6 महेश नगर, सिटी सेंटर पर आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकॉपी एवं फोटोग्राफ लेकर बनवाने आ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *