ग्वालियर 14 जून 2022/ नगरीय निकायों के निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अभ्यर्थी स्वयं अपने लेपटॉप-डेस्कटॉप या सुविधा केन्द्र इत्यादि के माध्यम से अपना नाम निर्देशन- पत्र भर सकता है। ऑनलाइन भरे गए नाम निर्देशन-पत्र की हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार OLIN एप्लीकेशन के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर लिंक दी गई है। इस लिंक पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरने की कार्रवाई कर सकता है। अभ्यर्थी अपने घर पर निजी कम्प्यूटर या लेपटॉप पर OLIN कर सकते हैं।
जिन व्यक्तियों के पास खुद का कम्प्यूटर नहीं है, वह साइबर कैफे, ऑनलाइन कियोस्क आदि पर जाकर OLIN कर सकते हैं। रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय स्थापित सुविधा सुविधा केन्द्र पर भी जाकर अभ्यर्थी OLIN के जरिए नामांकन भर सकते हैं। OLIN एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए इन्टरनेट कनेक्टिविटी होना जरूरी है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) एवं संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
अभ्यर्थी के लिए OLIN एप्लीकेशन पर नाम निर्देशन पत्र तैयार करने के लिए 13 सरल बिंदु निर्धारित किए गए हैं । इनमें अभ्यर्थी पंजीकरण का यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना, यूजन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करना, नाम निर्देशन पत्र (OLIN) की जानकारी भरना, शपथ पत्र की महत्वपूर्ण जानकारी भरना, महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना (ऑप्शनल), प्रारूप OLIN की जाँच, यथास्थिति OLIN में सुधार, OLIN को सबमिट करना, OLIN का फाइनल प्रिंट निकालना, चैकलिस्ट अनुसार पूर्तियाँ करना और दस्तावेज संलग्न करना, संलग्न दस्तावेजों के साथ OLIN का फाइनल प्रिंट निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष उपस्थित होकर जमा करना, रिटर्निंग ऑफीसर से पावती प्राप्त करना एवं बैंक खाते से संबंधित जानकारी भरना शामिल है।