स्पा की आड में जिस्मफरोशी का धंधा, 8 लडकियां-3 लडके पकडे, अश्लील समान भी मिला

ग्वालियर11जून2022। ग्वालियर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चल रहा है। ग्वालियर पुलिस ने आज सिटी सेंटर इलाके में एक स्पा पर छापामार कार्रवाई की तो यहां 3 लड़के और 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले।

सिटी सेंटर के पटेल नगर में रेनबो स्पा सेंटर  में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिल रही थी, इसी सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने पहले सिपाही को  स्पा सेंटर भेजकर तस्दीक कराई, जब जिस्मफरोशी के गोरखधंधे कि शिकायत सही मिली तो एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की।

स्पा सेंटर के अंदर 3 लड़के और 8 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले, पुलिस की रेड से स्पा सेंटर में भगदड़ मच गई, पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यहां मौजूद लड़कियां देश के कई अलग-अलग राज्यों से आई थी। स्पा सेंटर पर 5 हज़ार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मसाज़ की जाती थी। पुलिस ने जब यहां तलाशी ली तो अश्लील आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। पुलिस ने यहां से 8 लड़कियों 3 लड़कों के साथ ही स्पा सेंटर में मौजूद दो संचालकों को भी हिरासत में ले लिया। सभी को यूनिवर्सिटी थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया स्पा सेंटर में जिस तरह के आपत्तिजनक सामान मिले हैं उससे यहां सेक्स रैकेट संचालित होने  पूरी आशंका है, साथ ही पुलिस यह भी तलाश करेगी कि जो लड़कियां स्पा सेंटर पर मौजूद थी उन्हें मानव तस्करी के जरिए तो यहां नहीं लाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *