मेरे हाथ में शराब नहीं सूप था-भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, वायरल वीडियो पर दी सफाई, अरूण यादव को मानहानि का नोटिस देंगें

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर9जून2022। ग्वालियर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के सोशल मीडिया पर एक शराब पार्टी के वायरल हो रहे वीडियों के बाद भाजमा में खलबली मची हुई है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव ने इस वीडियों को ट्वीटर पर डालते हुए लिखा है यह है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा…..अरूण यादव के बाद इस वीडियो को म.प्र.कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि सुश्री उमा भारती जी, जवाब दीजिए….’’शराबी जिला (ग्वालियर) अध्यक्ष से भाजपा का क्या है नाता, घर को ही बना डाला आहता।।‘’

वायरल हो रहे वीडियो में ग्वालियर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के साथ तीन अन्य लोग भी दिखाई दे रहे है टेबल पर शराब पार्टी का सामान रखा हुआ है एक व्यक्ति शराब पीता हुआ दिखाई भी दे रहा है चौथा व्यक्ति भी वहां मौजूद है जिसकी शक्ल दिखाई नही दे रही, लेकिन इसी व्यक्ति द्वारा ये वीडियो बनाया गया है ये व्यक्ति कमल माखीजानी के ठीक सामने ही बैठा हुआ है

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति जिसके हाथ में शराब का गिलास है

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी का ये वीडियो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है और इसी मुद्दे पर भाजपा की बखियां उधेडी जा रही है।

वायरल वीडिया में दिखाई दे रहा है ये व्यक्ति भी

वहीं अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद कमल माखीजानी के समर्थकों का कहना है कि उनके हाथ में तो सूप का बाउल है कमल माखीजानी तो सूप पी रहे है और कांग्रेस जबरदस्ती सूप को शराब को रंग देने की कोशिश कर रही है

वायरल वीडिया में ग्वालियर के भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी और एक अन्य व्यक्ति

इनका कहना है

मेरे द्वारा इस संबंध में अरूण यादव को मानहानि को नोटिस दिया जा रहा है कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद है कांग्रेस अपनी पराजय से हताश है बौखलाई हुई है इसलिए इस तरह से मुझे झूठे प्रपंच के जरिए बदनाम  करने की साजिश की जा रही है और उन्हे सूप पीता हुआ व्यक्ति भी शराब पीता दिख रहा है मेरे हाथ में सूप का बाउल था वीडिया मेरे सामने बैठे किस व्यक्ति द्वारा बनाया गया, इसके बारे में पता कर रहा हूं वीडियो भी शायद एक डेढ साल पुराना लग रहा है। कमल माखीजानी, भाजपा जिलाध्यक्ष, ग्वालियर

इनका कहना है

भाजपा की उमा भारती और बडे नेता नशामुक्ति के लिए बडी बडी बातें करते है और उनकी पार्टी के ही जिलाध्यक्ष उसे प्रोत्साहित करते नजर आ रहे है ये भाजपा की रीती नीति है भाजपा नेताओं की कथनी करनी में ये अंतर है जिलाध्यक्ष अगर कहते है कि उनके हाथ में सूप का बाउल था तो बगल में रखा गिलास और वीडियो पूरी सच्चाई बता रहा है। धर्मेंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता, कांग्रेस, ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *