खाकी और खादी की जुगलबंदी से बार्डर के थाना इलाके में एँट्री पर 2000 की एंट्री, माननीय के आशीर्वाद से जनाब थ्री स्टार आमोद-‘’प्रमोद’’ में

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर/भिंड02जून2022। भिंड के अटेर सर्किल के एक थाने की शोहरत इन दिनों न केवल भिंड बल्कि पूरे अंचल में फैली हुई है। शोहरत का कारण यहां खाकी और खादी का चल रहा जबरदस्त भाईचारा है 4 थानों के अटेर सर्किल में पिछले महीने ही फूफाजी के नाम वाले थाने पर आमद देने वाले थ्री स्टार वाले साहब पर एक दद्ददा ठाकुर मंत्री जी की विशेष कृपा है। तो थाने वाले साहब भी इस कृपा की पूरी भरपाई करवा रहे है सूत्र बताते है कि इस भरपाई का ग्राफ भी कभी 1, कभी 2, कभी 3 तो कभी कभी 6 पेटी प्रतिदिन तक पहुंच रहा है। लिहाजा खाकी और खादी वाले सभी आमोद-‘’प्रमोद’’ का समय बिता रहे है।

सूत्रों के मुताबिक अटेर सर्किल के जिस थाने में इन दिनों काफी आमोद-‘’प्रमोद’’ चल रहा है वो थाना यूपी और एमपी के बार्डर का थाना है यानि एंट्री और एग्जिट पॉइंट यहीं है तो रेत और तूरी(सरसों का भूसा) भरकर निकलने वाले ट्रक, डंपर और जो भी बडे वाहन है उन्हे साहब लोगों की 2 नंबर वाली एंट्री(शुल्क) चुकानी पडती है जो 1500 से 2000 तक होती है। मजाल है कि एक भी गाडी बिना एंट्री के निकल जाए। बरही टोल के पास एक-दो प्रायवेट आदमी खाकी वालों के और खादी वालों के फुलपार्टी प्रायवेट आदमी मुस्तैदी से एंट्री वसूलते मिल जाएंगे। फिर चाहे उन्हे वाहनचालकों के गाल भी क्यों न लाल करना पडे, अब खाकी का बैकअप है तो लाल हरा करने की पूरी पावर है भाई लोगों को….

बताया जाता है कि माननीय मंत्री ठाकुर साहब के अनुज इस पूरे काम की कमान संभाले हुए है यानि दद्दा के अनुज इन दिनों माल बोरों में भरकर भरकर ले जा रहे है दरअसल पिछले कप्तान सिंह साहब के कार्यकाल में पूरे घोडे खोलने के बाद भी माननीय मंत्री जी और उनके अनुज की दाल गल नही पाई, सो अब उस टाईम की वसूली भी अभी ही की जा रही है। और फिर मौका मिले तो मत चूके चौहान वाली लाईन माननीय ने आत्मसात कर ली है वसूली की कबड्डी चल तो काफी समय से रही है लेकिन हाल फिलहाल कुछ वीडियों और फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर चल रहे है जिसके बाद रायता फैल गया  है।

अब सवाल ये है कि इस पूरी फिल्म में भिंड के कप्तान साहब कहां है तो जबाब ये है कि कप्तान साहब की छवि तो ईमानदार अफसर की है लेकिन वो जॉईनिंग के समय से ही कन्फ्यूज है कि किसे रोका जाए और किसे मौका दिया जाए, दरअसल भिंड में अवैध शराब से हुई मौतों के बाद सीएम साहब से वीसी में मिली सार्वजनिक उलाहना से उन्हे काफी संताप हुआ था जिस जिले से भिंड आए थे वहां भी कुछ ऐसा ही ऐपिसोड हुआ था चार्ज लेने के बाद कप्तान साहब ने एक राज्यमंत्री के क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन को लेकर सख्ती दिखाने की कोशिश की थी तो माननीय ने कप्तान साहब पर ये कहकर चढाई कर दी, कि आपको हमारा ही क्षेत्र नजर आ रहा है चर्चा है कि अब साहब माननीयों से जुडे मामले में ज्यादा पचडे में नही पडते, यहीं वजह है कि जिस थाना क्षेत्र में हो रही वसूली की फिल्म सब देख रहे है उसे कप्तान साहब देखना ही नही चाहते है,

तो साहेबान अगले साल चुनाव है तो पानी की तरह बहने वाला पैसा भी कहां से आएगा, इसी चिंता की वजह से सारे इंतजाम इसी तरह चाकचौबंद किए जा रहे है अब देखना है कि ये बात निकली है तो कितनी दूर तलक जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *