
भिंड/ ग्वालियर 18 मई 2022। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने मालनपुर भिंड थाने के प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों दबोच लिया है। आरोपी प्रधान आरक्षक एक एलडीसी शिक्षा विभाग को एक आरोपी कमल नागर को ३०७ के मामले में पकडा था। इसी मामले में विकास सिंह जाटव को सह आरोपी बनाये जाने से बचाने के लिये उक्त रकम मांगी गई थी। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि मालनपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी ने ३०७ के मामले में आरोपी कमल नागर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग के एलडीसी विकास सिंह जाटव को सह आरोपी बनाये जाने की धमकी दी थी। इस मामले से उसका नाम हटाने के नाम पर २० हजार रूपये की रिश्वत की मांग भी की गई थी। जबकि उसे आरोपी भी नही बनाया गया था आज फरियादी विकास सिंह ने जैसे ही मालनपुर थाने में प्रधान आरक्षक मनीष को २० हजार रूपये दिये वैसे ही पास खडी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। उसके जब हाथ धुलवाये तो वह रंगे निकले। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी मनीष पचौरी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लोकायुक्त की टीम में इंस्पेक्टर प्रद्युम्र पाराशर, राघवेन्द्र ऋषीश्वर , कविन्द्र सिंह चौहान, भरत किरार अन्य शामिल थे।