ग्वालियर/भोपाल11 मई 2022। ग्वालियर लोकायुक्त संगठन ने एक बार फिर बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। लोकायुक्त संगठन ने शिवपुरी जिले के करैरा में रोजगार सहायक को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
लोकायुक्त ग्वालियर एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक शिवपुरी निवासी असीम खान पुत्र हनीफ खान उम्र 34 वर्ष द्वारा ग्राम सिलरा में गौशाला एंव नदी के रपटा संबंधी कार्य किया गया था उक्त कार्य की राशि लगभग 30 लाख रूपए भुगतान होना थी इसके साथ ही मजदूरों के मस्टर अपलोट करने के एवज में नरेंद्र सोलंकी पिता श्री पाल सोलंकी उम्र 35 वर्ष रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सिलरा जनपद पंचायत नरवर, तहसील नरवर जिला शिवपुरी 7 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था लेकिन बाद में 2 लाख 17 हजार रूपए की रिश्वत लेने पर रोजगार सहायक नरेंद्र राजी हो गया था
आज जनपद पंचायत करैरा के नजदीक ही शिवहरे चाट भंडार सड़क पर आरोपी पंचायत सचिव नरेंद्र ने आवेदक से पहली किश्त के रूप में एक लाख रूपए की रिश्वत प्राप्त की, जिसके बाद लोकायुक्त संगठन ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरियादी असीम खान गांव के सरंपच का भाई बताया गया है।
इस कार्यवाही को लोकायुक्त संगठन ग्वालियर से उपुअ योगेश कुरचनिया , निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान ,निरीक्षक राघवेंद्र तोमर ,निरीक्षक , भरत किरार,निरीक्षक अंजली शर्मा, प्र. आर. हेमंत शर्मा ,व विपुस्था स्टाफ द्वारा अंजाम दिया गया।