ग्वालियर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 01 करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले थाना मुरार के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार ईनामी बदमाश डालगर टोला, किला रोड़, जौनपुर (उ.प्र.) स्थित मकान में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डौतिया को क्राईम ब्रांच ग्वालियर तथा थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त ईनामी बदमाश को पकड़ने हेतु निर्देशित किया।
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान डालगर टोला किला रोड़, जौनपुर, उ.प्र. भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.05.2022 को जौनपुर पुलिस के सहयोग से मुखबिर के बताये स्थान पर स्थित मकान की घेराबंदी कर उक्त ईनामी बदमाश को धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश से प्रकरण के सबंध में पूछताछ करने पर उसने फरियादी को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं निति आयोग से अनुदान दिलाने के नाम पर उससे *01 करोड़ 38 लाख 90 हजार 346 रूपये* की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरारी ईनामी बदमाश को थाना मुरार के अप0क्र0 503/2020 धारा 420,406,467,468,471 भादवि मे गिरफ्तार कर उससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
वर्ष 2020 में फरियादी सुरेन्द्र सिंह भदौरिया पुत्र स्व0 श्री बाबू सिंह भदौरिया द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं नीति आयोग से अनुदान दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा स्वंय को अमन ग्रुप ऑफ इंडिया का पदाधिकारी बताकर फरियादी से 01 करोड़ 38 लाख 90 हजार 346 रूपये की धोखाधड़ी करने संबंधी शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त शिकायत की जांच पर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 503/2020 धारा 420,406,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनकी तलाश की जा रही थी। पकड़े गये बदमाश की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 07 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पकड़ें गये बदमाश के एक अन्य साथी को थाना मुरार पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस फरारी ईनामी बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी मुरार निरी0 शैलेन्द्र भार्गव, क्राईम ब्रांच की टीम- उनि0 नितिन छिल्लर, आर0 सोनु परिहार, अरूण पवैया थाना मुरार की टीम- उनि अतर सिंह कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।