रामेश्वर यादव एसपी लोकायुक्त ग्वालियर बने, पदभार ग्रहण किया

रामेश्वर यादव एसपी लोकायुक्त ग्वालियर

ग्वालियर। ग्वालियर के नए लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव बनाए गए है उन्होंने आज ग्वालियर में पदभार ग्रहण कर लिया है। रामेश्वर यादव अब तक सागर लोकयुक्त एसपी के पद पर कार्यरत थे।

रामेश्वर यादव 2002 बेच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व में पदस्थ रह चुके है श्री यादव एसडीओपी भितरवार, सेंवधा, अंबाह के अलावा CSP भोपाल और जबलपुर में पदस्थ रहे है ग्वालियर में डीएसपी रह चुके रामेश्वर यादव एएसपी कटनी, सतना, सागर में अपनी सेवाएं दे चुके है।

2009 और 2010 में पुलिस गैलेंट्री मेडल से सम्मानित श्री यादव ग्वालियर में दस्यु उन्मूलन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके है। अब ग्वालियर में वे लोकयुक्त एसपी के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *