सीएम हैल्पलाइन के प्रति उदासीनता पड़ी भारी,कलेक्टर ने थमाए 32 अधिकारियों को नोटिस

ग्वालियर 13 अप्रैल 2022/ सीएम हैल्पलाइन – 181 पोर्टल पर गत फरवरी माह के दौरान प्राप्त हुई शिकायतों का संतुष्टिपरक निराकरण न करना और शिकायतों को अटेण्ड न करने की प्रवृत्ति विभिन्न विभागों के जिले के 32 अधिकारियों को भारी पड़ने जा रही है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन सभी अधिकारियों को अलग-अलग कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि जवाब संतुष्टिकारक न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
लोक सेवा प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नायब तहसीलदार सांखनी श्री श्यामू श्रीवास्तव, विद्युत वितरण कंपनी उप प्रबंधक उटीला श्री निखिल शर्मा, नगर निगम के एपीटीओ श्री रघुवीर भदौरिया, जीडीए के संपदा अधिकारी श्री सुभाष सक्सेना, तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार, टीआई पिछोर श्री कृष्णदेव सिंह
कुशवाह, टीआई कम्पू श्री रामनरेश यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश कुमार सोनी, प्रधानाचार्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय डॉ. महेश शर्मा, नायब तहसीलदार पुरानी छावनी श्री विजय त्यागी, बाल विकास परियोजना अधिकारी डबरा श्रीमती पूनज प्रजापति, जोनल ऑफीसर नगर निगम श्री अजय शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अरविंद भदौरिया, सविल सर्जन श्री आर के शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री आर के शर्मा, बीआरसी श्री धर्मेन्द्र पाठक व श्री शशी भूषण श्रीवास्तव, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण सुश्री शिवानी अग्रवाल, अधीक्षक स्थापना नगर निगम श्री सुभाष गुप्ता, भवन अधिकारी नगर निगम श्री बी के त्यागी, सहायक कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय श्री जगतपाल यादव, तहसीलदार घाटीगांव श्री नवनीत शर्मा, तत्कालीन एसएडीओ डबरा श्री बी के मिश्रा, तहसीलदार डबरा श्री दीपक शुक्ला, एसडीओ भितरवार श्री अश्विनी कुमार रावत, सीएमओ आंतरी श्री शाबीर कौसर, टीआई बिलौआ श्री रमेश कुमार शाक्य, टीआई पड़ाव श्री विवेक अष्ठाना, उप प्रबंधक विद्युत श्री आनंद कुमार चौरसिया, एई ऊर्जा श्री पी एस दिलोदारे, बीएमओ भितरवार श्री यशवंत शर्मा व भवन अधिकारी नगर निगम श्री वीरेन्द्र शाक्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
क्रमांक/096/22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *