
ग्वालियर 22 मार्च। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज फूलबाग चौराहा पर रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दाम बढ़ाकर देश में मंहगाई का कोरोना वायरस फैलाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जनआक्रोश फैलता जा रहा है। इस दौरान खाली गैस सिलेंडर रखकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को खिलाफ बोलते हुए कहा कि कहा कि मंहगाई के इस वायरस से हर नागरिक त्रस्त हो गया है, और इस मंहगाई के कोरोना वायरस से इन आठ सालो में भाजपा की केन्द्र सरकार ने हर साल मंहगाई बढ़ाकर भारत को मंहगाई की आग में झोंक दिया है, और जिस प्रकार से मनमानी करते हुए रसोई गैस पर 50 रू की बढ्ढोत्तरी की है, पेट्रोल डीजल पर दाम बढ़ाकर रोटी, कपड़ा मकान के संसाधन मंहगे कर दिए है, मंहगाई के इस वायरस ने हर नागरिक को अपने चपेट में ले लिया है, उन्होने कहा कि चार राज्यों में सत्ता हथियाने के बाद भाजपा ने मंहगाई को और चरमसीमा पर पहुंचाने के लिए जिस प्रकार से गैस और पेट्रोल डीजल पर मूल्य वृद्धि की है यह गरीब, मजदूर सहित हर वर्ग के लिए आर्थिक रूप से परेशानी उत्पन्न करेगा, घर-घर का बजट बिगड़ जाएगा, हर इंसान के मुंह का निवाला मंहगा हो जाएगा।
इसी दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि ग्वालियर महानगर के सभी 66 वार्डो में 27 मार्च को सुबह 10 से 11 बजे तक देश में मंहगाई का कोरोना वायरस फैलाने वाली, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल पर मूल्य वृद्धि करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ धरने दिए जांएगे।
मंहगाई विरोधी आंदोलन में विधायक सतीश सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, उदल सिंह, जेएच जाफरी, यूवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, वीणा भारद्वाज, सीमा समाधिया, हमीद खां उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष मुनेन्द्र भदोरिया, तरूण यादव, विष्णूकांत शर्मा, मेहबूब चेनवाले, शंकर गाबरा, भैयालाल भटनागर, महादेव अपोरिया, प्रताप राव महाडिक, मिक्की तौमर, जितेन्द्र भदोरिया, गोरव शर्मा, एनके सिसोदिया आदि उपस्थित थे।